• img-fluid

    राजस्थान में कोरोना से सत्रह मौतें, मिले 14 हजार 829 नए मामले

  • January 23, 2022

    जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (corona) की तीसरी लहर में रोजाना मिल रहे संक्रमित नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर और भरतपुर जिले हॉट स्पॉट बने हुए हैं। राहत की बात यह है कि हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या इस बार कम है। प्रदेश में शनिवार को 14 हजार 829 नए मामले (14 thousand 829 new cases) मिले।

    चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से शनिवार को 17 लोगों की मौत हुई। इनमें जोधपुर में 5, जयपुर में 3 और अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, चूरू, कोटा, नागौर, सीकर एवं उदयपुर में एक-एक मरीज शामिल है। शनिवार को 14 हजार 829 नए मामले मिलने के बाद अब प्रदेश में सक्रिय केस बढ़कर 89 हजार 233 हो गए है। शनिवार को राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 3988 नए केस मिले हैं, जबकि पूरे प्रदेश में 10 हजार 366 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं।

    राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 654, अलवर में 1222, बांसवाड़ा में 120, बारां में 94, बाड़मेर में 303, भरतपुर में 615, भीलवाड़ा में 428, बीकानेर में 252, बूंदी में 83, चित्तौड़गढ़ में 488, दौसा में 118, चूरु में 162,

    धौलपुर में 88, डूंगरपुर में 389, श्रीगंगानगर में 222, हनुमानगढ़ में 311, जैसलमेर में 131, जालोर में 43, झालावाड़ में 179, झुंझुनूं में 133, जोधपुर में 1144, करौली में 151, कोटा में 527, नागौर में 198, पाली में 585, प्रतापगढ़ में 165, राजसमंद में 308, सवाईमाधोपुर में 168, सीकर में 454, सिरोही में 118, टोंक में 220 तथा उदयपुर में 767 नए मामले मिले।

    राहत यह है कि कोरोना की तीसरी लहर में इस बार मौतों की संख्या दूसरी लहर से कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार सीवियरिटी कम है। तीसरी लहर में जितनी भी मौत हो रही है, वह उन लोगों की है जो पहले से कोई न कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और अपना इलाज करवा रहे थे। शुक्रवार को 15 संक्रमितों की मौत हुई थी। दूसरी लहर में जब 16 हजार या उससे ज्यादा केस आए थे, तब प्रदेश में एक-एक बेड के लिए मारामारी थी। इस बार अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र में गरिमामय ढंग से मनेगा गणतंत्र दिवस, समारोह में 10वीं तक के बच्चे नहीं होंगे शामिल

    Sun Jan 23 , 2022
    -राज्य शासन ने तय की कार्यक्रमों की रूपरेखा, कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत व्यवस्था करने दिये निर्देश भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राजधानी भोपाल सहित सभी जिलों में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग (republic day in a dignified manner) से मनाया जाएगा। सभी जगह ध्वजारोहण, राष्ट्रगान आदि कार्यक्रमों के साथ-साथ झांकियां भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved