img-fluid

मुंबई हादसे में छह लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को केंद्र 2 लाख और राज्य सरकार 5 लाख देगी मुआवजा

January 22, 2022

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई शहर में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा (Mumbai Fire Today) हो गया है. यहां ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर भीषण आग लगने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हुए. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे (Compensation) का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) कार्यालय ने ट्वीट करते हुए बताया है, ‘मुंबई के ताड़देव की एक इमारत में लगी आग के कारण जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’

राज्य सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट कर मृतकों को मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मैंने ताड़देव में कमला बिल्डिंग फायर साइट का दौरा किया ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जमीनी स्तर पर जानकारी ले सकूं (Mumbai Fire). साथ ही वहां के लोगों से बात की और उन्हें इस दुखद घड़ी में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया.’ उन्होंने अपने ट्वीट में आगे बताया, ‘आग लगने की इस दुखद घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों को सरकार 5 लाख रुपये का मुआवजा देगी.’


घायलों का चल रहा इलाज- ठाकरे
आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दो अस्पतालों ने लोगों का इलाज करने से इनकार कर दिया है. हालांकि दोनों अस्पतालों ने मुझे जानकारी दी है कि उन्होंने उन कुछ लोगों को भर्ती कर लिया है, जो आग लगने के कारण घायल हुए थे और उनका इलाज किया जा रहा है.’ इससे कुछ घंटे पहले एक अन्य ट्वीट में ठाकरे ने कहा था, ‘ताड़देव स्थित कमला भवन में आग लगने के संबंध में अधिकारियों के संपर्क में हूं. फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर है. रेस्क्यू और कूलिंग ऑपरेशन जारी है.’

20 मंजिला इमारत में लगी आग
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने स्थित इमारत ‘कमला’ में सुबह करीब सात बजे आग लगी थी. उन्होंने कहा, ‘यह 20 मंजिला इमारत है. आग इसकी 18 वीं मंजिल पर लगी. सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची. अग्निशमन अभियान में दमकल की 13 गाड़ियों और पानी के सात टैंकरों को लगाया गया.’ उन्होंने कहा कि इसे तीसरे स्तर (भीषण) की आग बताया गया है.

राहुल गांधी ने जताया दुख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मुंबई की बहुमंजिला इमारत में आग लगने की दुखद खबर मिली है. घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. इस घटना में जख्मी हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे हर संभव मदद करें.’

Share:

गुना भाजपा सांसद का नड्डा को पत्र, सिंधिया पर उन्हें दरकिनार करने का आरोप

Sat Jan 22 , 2022
भोपाल । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) को लिखे अपने पत्र (Letter) में गुना भाजपा सांसद (Guna BJP MP) कृष्णपाल यादव (Krishnapal Yadav) ने आरोप लगाया (Accusing) कि सिंधिया (Scindia) और उनके समर्थकों द्वारा उन्हें दरकिनार किया जाता है (Sidelining Him) । उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं करते, यहां तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved