इंदौर। शहर में कल रात एक बार फिर वीआईपी नंबरों (VIP numbers) की दीवानगी नजर आई। नीलामी (auction) में 0001 नंबर जहां 3.11 लाख में बिका। 15 जनवरी से शुरू हुई नई सीरिज एमपी-09-डब्ल्यूएल के एक नंबर की नीलामी के लिए कुल पांच आवेदकों ने रात करीब डेढ़ बजे तक बोली लगाई, जिसमें सबसे ऊंची बोली आशा कंफेक्शनरी (Asha Confectionery) की 3 लाख 11 हजार की रही। इससे पहले यह नंबर 1.21 लाख में बिका था।
2.30 में बिका 0009 नंबर
इसके अलावा दूसरी ऊंची बोली 0009 नंबर की लगी। इसे लेने के लिए भी चार आवेदक मौजूद थे। यह नंबर 2.30 लाख पर नीलाम हुआ। इसे काकाश्री फ्यूल कंपनी (Kakashri Fuel Company) ने खरीदा। इसके बाद 0007 नंबर 1.87 लाख में मीना ऊइके ने खरीदा। वहीं 7777 नंबर 1.25 लाख और 0055 नंबर 1.19 लाख में बिका।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved