लखनऊ। कांग्रेस (Congress) महासचिव और उत्तरप्रदेश ( Uttar Pradesh) की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections) के बाद कांग्रेस पार्टी भाजपा (BJP) को छोडक़र किसी भी दल से समझौता करने को तैयार है।
इस बार कांग्रेस (Congress) अकेले के दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की मुखिया मायावती (Mayawati) की चुप्पी पर हैरानी जताते हुए कहा कि छह-सात महीने पहले तक हमें लगता था कि बसपा एक्टिव नहीं है। हमें लगा शायद वह चुनाव का इंतजार कर रही हैं, लेकिन हम भी बहुत हैरान हैं कि चुनाव शुरू हो गया है, फिर भी मायावती (Mayawati) अभी भी एक्टिव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि भाजपा सरकार मायावती (Mayawati) पर दबाव बना रही हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved