इंदौर। देर रात को एक एंबुलेंस चालक (Ambulance Driver) को गोली (Bullet) मारने के मामले में डॉक्टरों (Doctors) ने रात को घायल (Injured) का अपरेशन (Operation) कर गोली निकाली। बताया जा रहा है कि गोली बाजू में लगते हुए चेस्ट में जा धंसी थी। घायल की हालत सामान्य है। गोली चलाने का कारण एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में एंबुलेंस (Ambulance) चलाने का विवाद बताया जा रहा है।
चौहान नगर (Chauhan Nagar) का सद्दाम पिता सईद खान गोलीकांड में घायल हुआ था। सद्दाम ने बताया कि कुछ दिनों पहले इमरान लाला और भाई अख्तर ने साथ में शराब पी और विवाद (Controversy) हो गया तो गाडिय़ां फोड़ दी थीं। इसके बाद से ही झगड़ा (Quarrel) चला आ रहा है। झगड़ा अख्तर से था, लेकिन कल इमरान, उसका साला चांद, दोस्त कुख्यात बदमाश सलमान और अन्य एमवाय अस्पताल (MY Hospital) की न्यू ओपीडी पहुंचे। सलमान यहां धमकाते हुए कहने लगा कि अब से एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में इमरान की गाडिय़ां चलेंगी। उस समय तो वह वापस चला गया, लेकिन बाद में दोबारा साथियों के साथ आया और फायर कर दिए। फायर के दौरान निकली गोली सद्दाम के बाजू में आर-पार होते हुए चेस्ट में जा लगी। मौके से पुलिस ने हमलावरों की गाडिय़ां जब्त की हैं। आरोपियों की तलाश में रातभर छापामार कार्रवाई (Guerrilla Action) होती रही, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सलमान एमआईजी थाने का सूचीबद्ध गुंडा है। उस पर पहले से कई केस दर्ज हैं। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस उस पर बड़ी कार्रवाई के संकेत दे रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved