• img-fluid

    महाराष्ट्र में मिले 48,270 नए कोरोना संक्रमित, 52 की मौत

  • January 22, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को 48,270 कोरोना के नए संक्रमित (48,270 newly infected patients of corona) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 52 कोरोना मरीजों की मौत (52 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 264388 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 46985 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 6506 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।


    स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 42391 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 72951286 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7420027 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7009823 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 142023 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 94.47 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.91 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

    महाराष्ट्र में मिले 144 नए ओमिक्रोन संक्रमित, 1171 हुए स्वस्थ
    महाराष्ट्र में शुक्रवार को 144 नए ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं और 1171 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य में 1172 संक्रमित इलाजरत हैं। सूबे में ओमिक्रोन संक्रमितों की कुल संख्या 2343 है।

    राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे शहर में 124,सोलापुर में 08, पुणे ग्रामीण में 06, परभणि, जलगांव, मुंबई, रायगढ़, सातारा और बीड़ में 01-01 इस तरह कुल 144 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। सूबे में पाए गए कुल 2,343 ओमिक्रोन संक्रमितों में से 1172 का इलाज जारी है।

    महाराष्ट्र के पुणे शहर में 989, मुंबई में 688, पिंपरी-चिंचवड़ में 118, नागपुर 116, पुणे ग्रामीण में 62, सांगली 59, मीरा भायंदर में 52,ठाणे शहर में 50, अमरावती में 25, औरंगाबाद में 20, पनवेल में 18,सातारा में 15, नई मुंबई में 13, उस्मानाबाद ,कल्याण -डोंबिवली व आकोला में 11-11, सोलापुर में 10, वसई -विरार में 7 ,बुलढ़ाणा में 6,भिवंडी निमाजपुर में 5, अहमदनगर व नासिक में 4- 4,नांदेड़ , उल्हासनगर, जालना, गोंदिया परभणि व लातुर में 3-3, गडचिरोली, नंदूरबार , रायगढ़ व जलगांव में 2-2, वर्धा ,भंडारा व बीड़ में 1-1 व अन्य राज्य का 1 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं।

    राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। इसलिए नागरिकों को घबराने की बजाय कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः "जल महोत्सव" को स्पेन में मिला देश का अद्वितीय जल और साहसिक कार्निवल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

    Sat Jan 22 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वार्षिक पर्यटन कार्यक्रम (Annual Tourism Program) “जल महोत्सव” (“Water Festival”) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 जनवरी को स्पेन के मेड्रिड में भारत के अद्वितीय जल और साहसिक कार्निवल (India’s Unique Water and Adventure Carnival) के रूप में सम्मानित किया गया है। फितूर (FITUR) द्वारा ऐरेलिबर (AireLibre) पत्रिका के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved