• img-fluid

    कोविड महामारी जल्द खत्म नहीं होने वाली, सावधानी बरतें : डब्ल्यूएचओ

  • January 21, 2022


    जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक (Director General) ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tredos Adhanom Ghebreyesus) ने विश्व नेताओं को चेतावनी (Warns) जारी करते हुए कहा है कि कोविड महामारी (Covid Pandemic) ‘कहीं खत्म नहीं हुई है (Not Over) सावधानी बरतें (Be Careful) ।’ बीबीसी ने बताया कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने इस धारणा के खिलाफ आगाह किया कि नया प्रमुख ओमिक्रॉन वेरिएंट काफी हल्का है और इसने वायरस से उत्पन्न खतरे को समाप्त कर दिया है।


    डब्ल्यूएचओ ने यह चेतावनी तब दी है, जब कुछ यूरोपीय देशों ने रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। जिनेवा में डब्ल्यूएचओ मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बोलते हुए, ट्रेडोस ने संवाददाताओं से कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के पिछले एक सप्ताह में दुनिया भर में 18 मिलियन नए संक्रमण सामने हैं।उन्होंने कहा कि यह भ्रामक है कि यह एक हल्की बीमारी है। उन्होंने कहा, “कोई गलती न करें, ओमिक्रान अस्पताल में भर्ती होने और मौतों का कारण बन रहा है।”

    उन्होंने वैश्विक नेताओं को चेतावनी दी कि ‘विश्व स्तर पर ओमिक्रॉन की अविश्वसनीय वृद्धि के साथ, नए वेरिएंट उभरने की संभावना है, यही वजह है कि ट्रैकिंग और मूल्यांकन महत्वपूर्ण हैं।” उन्होंने कहा, “मैं कई देशों के बारे में विशेष रूप से चिंतित हूं, जहां टीकाकरण की दर कम है, क्योंकि लोगों को गंभीर बीमारी और मृत्यु का खतरा कई गुना अधिक होता है, यदि वे टीकाकरण नहीं करवाते हैं।”

    डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक, माइक रयान ने भी चेतावनी दी है कि ऑमिक्रोन की बढ़ी हुई संचरण क्षमता से अस्पताल में भर्ती होने और मौतों में वृद्धि होने की संभावना है, खासकर उन देशों में जहां कम लोगों को टीका लगाया जाता है।

    Share:

    Indian Armed Forces के लिए LG देगी 1 करोड़ की सहायता राशि

    Fri Jan 21 , 2022
    सशस्त्र बलों (armed forces) का सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने अपनी रुकरसलाम पहल के तहत 1 करोड़ रुपये का योगदान करने का संकल्प लिया है एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स यह योगदान गणतंत्र दिवस के अवसर पर आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे फण्ड (affdf) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved