img-fluid

Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 420 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी 140 अंक टूटा

January 21, 2022

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 427 अंक टूटकर 59,037 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140 अंक की गिरावट के साथ 17,617 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले शेयर बाजार सुबह लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 550 अंक टूटकर 58,914 के स्तर पर खुला था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक ने बीते कारोबारी दिन के बंद से 158 अंक की फिसलन के साथ 17,599 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के तुरंत बाद ये गिरावट बढ़ गई और सेंसेक्स 700 अंक तक टूट गया था।


बीते कारोबारी दिन लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स दिन भर की तेज गिरावट देखने के बाद अंत में 634 अंक टूटकर 59,464 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही निफ्टी भी बाजार खुलने के साथ ही लाल निशान पर कारोबार करता रहा और अंत में 181 अंक की गिरावट के साथ 17,757 के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 923 अंक तक टूटकर 59,200 के स्तर पर पहुंच गया था। इसके साथ ही निफ्टी भी 248 अंक तक फिसलकर 17,689 के स्तर पर पहुंच गया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार में लगातार चार दिनों से जारी गिरावट के चलते ट्रेडिंग सेशंस में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में लगभग 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते इक्विटी इनवेस्टर्स की वैल्थ में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है। इन चार दिनों की अवधि में बीएसई का सेंसेक्स लगभग 2500 अंक से ज्यादा टूट चुका है।

Share:

Juhi Chawla से 20 लाख जुर्माना वसूलने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया हाई कोर्ट का रुख, 3 फरवरी को होगी सुनवाई

Fri Jan 21 , 2022
डेस्क। 5 जी मामले में अब एक बार फिर से जूही चावला की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जूही चावला के खिलाफ हाईकोर्ट की में याचिका दायर की है। डीएसएलएसए की इस याचिका पर उच्च न्यायाल 3 फरवरी को सुनवाई करेगा। जूही चावला ने 5जी तकनीक को लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved