img-fluid

आज बने 2 बेहद शुभ योग, गणेश जी की पूजा करने से सारे दुख होंगे दूर, चमकेगी किस्‍मत

January 21, 2022

नई दिल्‍ली । जिंदगी के तमाम दुख-दर्द और परेशानियों से निजात पाने के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज यानी कि 21 जनवरी को 2 ऐसे खास शुभ योग बन रहे हैं, जिनमें गणेश जी (Ganesh Ji) की पूजा-आराधना (Prayer) करने से वे सारे दुख हर लेंगे. लोग भगवान गणपति के लिए व्रत रखते हैं. वैसे तो हर महीने में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. लेकिन माघ महीने के कृष्‍णपक्ष की चतुर्थी बहुत खास होती है. इसे तिलकुटा चौथ या सकट चौथ भी कहते हैं. इस चतुर्थी को साल की सभी चतुर्थी में से 4 सबसे बड़ी चतुर्थी में से एक माना गया है.


2 शुभ योग ने बढ़ाया महत्‍व
माघ महीने की संकष्टी चतुर्थी आज 21 जनवरी, शुक्रवार को है. इस दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में चंद्रमा है, जिससे सिद्धि योग बन रहा है. पूर्वफाल्‍गुनी नक्षत्र शुक्र का नक्षत्र है और आज शुक्रवार भी है. संकष्‍टी चतुर्थी पर शुक्र के नक्षत्र का होना या शुक्रवार के दिन पड़ना भाग्‍य वृद्धि करने वाला होता है. इसके अलावा आज ग्रहों की ऐसी शुभ स्थिति भी है, जो सौभाग्‍य योग भी बन रहा है. ऐसे में आज की गई पूजा-आराधना कई गुना ज्‍यादा फल देगी और किस्‍मत भी चमकाएगी.

जरूर करें ये काम
– आज सुबह जल्‍दी स्‍नान कर लें. खासतौर पर महिलाएं यदि ये व्रत कर रही हैं तो सुबह व्रत का संकल्‍प ले लें.
– हो सके तो पूरा दिन निर्जला रहकर व्रत करें.
– शाम को भगवान गणेश और चौथ माता की पूजा करें. व्रत की कथा सुनें.
– रात में चंद्रमा को अर्घ्य दें.
– परिवार के बुजुर्गों से आर्शीवाद लें. इसके बाद व्रत खोलें.
– आज के दिन तिल के लड्डूओं, कंबल-गरम कपड़े और घी आदि का दान करना बेहद शुभ माना गया है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
– आज के दिन गाय को हरा चारा भी जरूर खिलाएं. इससे करियर में तरक्‍की मिलेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

corona explosion : देश में 24 घंटे में मिले साढ़े 3 लाख से ज्‍यादा नए मरीज, ओमिक्रोन भी बढ़ा

Fri Jan 21 , 2022
नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां दुनिया में इस संक्रमण का कहर (outbreak of infection) देखने को मिल रहा है तो वहीं भारत में इस संख्‍या में दिन पर दिन बढ़ोत्‍तरी देखने को मिल रही है। देश में कोरोना (corona) के मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved