मुंबई। मायानगरी मुंबई में कोरोना के मामले (Corona cases in Mumbai) अब कम होने शुरू (began to decline) हो गए हैं। जो आंकड़े पिछले कुछ दिनों से 6 से 7 हजार के बीच रहे थे, अब गुरुवार को वो आंकड़ा 5708 दर्ज किया गया है। अब मामले तो पहले की तुलना में कम हो रहे हैं लेकिन मौत का ग्राफ अभी भी ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 12 लोगों ने अपनी जान गंवा (12 people lost their lives) दी है।
अब कम मामले राहत दे सकते हैं लेकिन मुंबई में टेस्टिंग भी काफी कम कर दी गई है. गुरुवार के आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ 53,203 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए हैं. टेस्टिंग का आंकड़ा हर बीतते दिन के साथ कम होता दिख रहा है. इसकी एक वजह तो ICMR की बदली हुईं गाइडलाइन्स हैं, वहीं दूसरी वजह कोरोना टेस्टिंग की सेल्फ किट है. ऐसे में कोरोना के असल आंकड़ों को लेकर विवाद है।
वैसे इस समय मुंबई में कोरोना की वजह से 12.7% बेड अस्पतालों में भरे हुए हैं. संख्या में बात करें तो मुंबई के अंदर कुल 38,093 बेड उपलब्ध हैं और इनमें से अभी 4,857 भरे हुए हैं. रिकवरी रेट भी 96 फीसदी पर पहुंच गया है. अब सुधरते हालात के बीच राज्य सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बताया गया है कि मुंबई में 27 जनवरी से स्कूल खोले जा सकते हैं. पहले इन्हें फरवरी तक बंद करने का ऐलान हुआ था. लेकिन अब क्योंकि मामले कम हो रहे हैं तो फिर स्कूल खोलने की तैयारी है।
अब महाराष्ट्र में तो मामले घट रहे हैं लेकिन दूसरे कई राज्यों में कोरोना का विस्फोट जारी है। गुजरात में कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. वहां पर 24 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. देश में भी कोरोना का आंकड़ा अब तीन लाख के पार चला गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved