img-fluid

पाकिस्‍तान में दबायी जा रही अल्‍पसंख्‍यकों की आवाज, 50 से ज्यादा पर देशद्रोह का केस

January 21, 2022

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों (minorities in pakistan) की आवाज दबाने का एक और मामला सामने आया है। यहां जमशोरो जिले के सान शहर (San town of Jamshoro district) में 50 से ज्यादा सिंधी राष्ट्रवादियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज (Sedition case filed against more than 50 Sindhi nationalists) किया गया है। पाक मानवाधिकार आयोग Pak Human Rights Commission (HRCP) ने कहा है कि राष्ट्रवादी नेता जीएम सैयद(Nationalist leader GM Syed) की 118वीं जयंती (118th birth anniversary) की पूर्व संध्या पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में यह कदम उठाया गया।



इस कार्यक्रम में राजद्रोह के आरोपी सारंग जोयो भी शामिल हुए जिन्हें 2020 में जबरन गायब कर दिया गया था। एचआरसीपी ने इस कदम की निंदा की और उनके खिलाफ आरोपों को तुरंत हटाने की मांग की। आयोग के मुताबिक, जीएम सैयद की जयंती मनाने के लिए जमशोरो के सान में जमा हुए 50 से ज्यादा सिंधी राष्ट्रवादियों के खिलाफ दर्ज मामले एक ऐसे शासन का संकेत है जो किसी भी तरह की असहमति को सहन नहीं कर सकता है। मानवाधिकार आयोग ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर असहमति के स्वर दबाने के लिए राष्ट्र विरोधी कार्ड खेला है।
डॉन अखबार के अनुसार, रविवार की रात और सोमवार को दो विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान जय सिंध तहरीक (जेएसटी) और जय सिंध महाज (जेएसएम) समूहों ने दिवंगत नेता की कब्र के पास विरोध प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों ने सिंध प्रांत से लापता राजनीतिक कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की। इसे लेकर कुल 34 कार्यकर्ताओं पर छछर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।

Share:

यूरोप में एयरलाइंस कंपनियों को अपने विमान उड़ाने पड़ रहे खाली, जानें क्‍यों?

Fri Jan 21 , 2022
लंदन। इन दिनों यूरोप एयरलाइंस (Europe Airlines) के सामने एक बड़ी समस्या बनी हुई है. क्योंकि यूरोप (Europe) के आसमान में इस समय ज्यादातर घोष्ट फ्लाइट्स (Ghost Flight) नजर आ रही हैं. दरअसल यूरोप (Europe) में अपने विमान के रूट को बचाए रखने के लिए एयरलाइंस कंपनी (airline company) को आधे से ज्यादा विमानों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved