डेस्क: कनाडा के ओटावा के बाहरी इलाके में ड्राइविंग करते समय एक महिला ने अपनी कार को एक बर्फ से जमी हुई नदी पर चढ़ा दिया. इस एक्सीडेंट के दौरान कार उस बर्फीली नदी में डूबने लगी. हालांकि, यही वजह नहीं है कि वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
वह महिला रिड्यू नदी (Rideau River) में अपनी डूबती पीली कार के ऊपर खड़ी हो गई और उसे कार की छत पर सेल्फी लेने लगी, जिसकी तस्वीर बाहर खड़े लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. उसने ऐसा तब किया जब आसपास के लोग उसकी मदद के लिए मौके पर पहुंचे. उसकी इस लापरवाही ने नेटिज़न्स को पूरी तरह से हैरानी में दिया. घटना रविवार दोपहर उपनगर मानोटिक में हुई.
डूबती कार के ऊपर खड़ी दिखी महिला
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में महिला डूबती कार के ऊपर खड़ी दिख रही है, जबकि लोग कश्ती लेकर उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, वह कार में अकेली थीं और पुलिस ने शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी मदद के लिए जवाब दिया. गौरतलब है कि महिला पर कार के साथ खतरनाक स्टंट करने का आरोप लगाया गया, हालांकि जमे हुए पानी पर गाड़ी चलाना अवैध नहीं है.
तस्वीर हुई वायरल तो लोगों ने जमकर लगाया फटकार
एक ट्विटर यूजर ने महिला की डूबती कार के ऊपर सेल्फी लेते हुए एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘उसने एक सेल्फी के साथ उस पल को कैद कर लिया, जबकि लोग उसकी मदद करने के लिए जल्दबाजी में थे और बेहद चिंतित थे.’ जहां सोशल मीडिया यूजर्स ने लोगों द्वारा समय पर मदद करने की प्रशंसा की, वहीं अन्य लोगों ने इस तरह की गंभीर दुर्घटना से बेफिक्र होने के लिए महिला को फटकार लगाई.
#ottnews pic.twitter.com/Y1FmrpUX5m
— 580 CFRA (@CFRAOttawa) January 17, 2022
यूजर्स के आए कुछ इस तरह के रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, ‘उसने खुद को और दूसरों को जोखिम में डालकर, जानबूझकर नदी पर गाड़ी चलाई.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भरोसा नहीं हो रहा, इस महिला को आपातकालीन सेवाओं के लिए भुगतान करना चाहिए, पानी में कार (गैस, तेल आदि) के कारण पर्यावरणीय शुल्क, वाहन हटाने और बीमा कुछ भी कवर नहीं करने के लिए भुगतान करना चाहिए.’ सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved