• img-fluid

    मेनका गांधी और वरुण भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से भी बाहर

    January 20, 2022


    नई दिल्ली । भाजपा (BJP) के स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची (List) से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) और उनके बेटे वरुण गांधी (Varun Gandhi) भी बाहर (Also Out) हैं। स्मरण रहे कि पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी काफी दिनों से केंद्र सरकार पर किसानों के मुद्दों को लेकर हमलावर हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी इन गतिविधियों से उन्हें स्टार प्रचारक में शामिल नहीं किया गया।


    गौरतलब है कि इससे पहले मेनका गांधी और वरुण गांधी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से समिति से भी बाहर कर दिया गया था। बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा, यूपीटीईटी पेपर लीक, शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, महंगाई और बेरोजगारी जैसे तमाम मामलों में वरुण गांधी मोदी सरकार पर सवालिया निशाना उठाते रहे हैं। बता दें कि इस सूची में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले से विवादों में आये केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का नाम भी नहीं है।

    उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। जिसकी शुरुआत 10 फरवरी को होगी। ऐसे में पहले चरण के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने 19 जनवरी को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इसमें पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राधा मोहन सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, स्मृति ईरानी, केशव प्रसाद मौर्य के नाम शामिल हैं।

    इसके अलावा यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद संजीव बालियान, जसवंत सैनी, मथुरा सांसद हेमा मालिनी, अशोक कटारिया, सुरेंद्र नागर, जनरल वीके सिंह, भूपेंद्र सिंह चौधरी भी भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।

    Share:

    ECI ने तय किए रेट, 6 रुपये की चाय और 37 से ज्‍यादा की नहीं होगी खाने की प्‍लेट

    Thu Jan 20 , 2022
    नई दिल्ली: पांचों चुनावी राज्यों में सभी प्रत्याशी पूरी तरह तैयारी में जुट गए हैं. इसीलिए चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई रेट लिस्ट में हर चीज के दाम निर्धारित किए गए हैं. इन दामों के भीतर ही प्रत्याशियों को चीजें खरीदनी होगी. चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा नाश्ता व भोजन कराया जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved