• img-fluid

    कनाडिय़ा की कंकावती नदी में गंदा पानी मिलाने वाले कॉलोनाइजरों को देंगे नोटिस

  • January 20, 2022

     

    इंदौर। कल कनाडिय़ा क्षेत्र (canadian region) में कंकावती नदी (Kankavati river) किनारे बन रहे घाट का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat) ने नदी में गंदा पानी देख सवाल पूछा तो बताया कि कुछ कॉलोनियों (Colonies) ने गंदा पानी नदी में छोड़ दिया है। इस पर उन्होंने तुरंत एसडीएम शाश्वत शर्मा को कॉलोनाइजरों को नोटिस देने के लिए कहा।


    दरअसल कंकावती नदी (Kankavati river) पर 26 लाख रुपए की लागत से एक घाट का निर्माण किया जा रहा है। घाट के निर्माण कार्य को देखने के लिए मंत्री सिलावट कल अधिकारियों को लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां गंदा पानी देख भडक़ गए। उन्होंने तत्काल एसडीएम शाश्वत शर्मा और तहसीलदार हरिशंकर विश्वकर्मा (SDM Shashwat Sharma, Tehsildar Harishankar Vishwakarma) से कहा कि पता करें कि कौन-कौन सी कॉलोनियों का पानी नदी में मिलाया जा रहा है और जल्द ही उसे बंद करवाएं। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बायापास और कनाडिय़ा गांव में कई कॉलोनियां काटी गई हैं, लेकिन वहां से ड्रेनेज के पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं होने से उसके आउटलेट का पानी नदी में आकर मिलता है, जिसके कारण नदी का पानी गंदा हो रहा है। मंत्री सिलावट ने इस दौरान कनाडिय़ा गांव में मास्क को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया और जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने थे, उन्हें अपने हाथ से मास्क पहनाया। यहां शहीद भगतसिंह चौक से माणक चौक तक बनने वाली सीमेंट-कांक्रीट की सडक़ और कनाडिय़ा में दो सार्वजनिक शौचालय का भूमिपूजन भी मंत्री ने किया। वहीं प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत आंबामोलिया की सडक़ को सुधारने के निर्देश भी दिए गए।

    Share:

    Astrology-ज्योतिष प्राचीन विद्या है और भारत के सभी राज्यों में है प्रचलित

    Thu Jan 20 , 2022
    इंदौर। ज्योतिष भारतीय संस्कृति (astrology indian culture) का हिस्सा है, यह एक ज्ञान भी है और विज्ञान भी है।ज्योतिष (astrology indian culture) एक प्राचीन विद्या है और भारत के सभी राज्यों में प्रचलित है। नई पीढ़ी को इसे सिखाने की ज़रूरत है। उक्त विचार अतिथि के रूप में पधारे जाने-माने ज्योतिष आचार्यों ने शीतल नगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved