img-fluid

दावा: इस साल 30 फीसदी तक बढ़ सकते हैं मकानों के दाम, भवन निर्माण सामग्रियों के भाव लगातार बढ़ने से कीमतों में होगा इजाफा

January 20, 2022

नई दिल्ली। देश में इस साल मकान की कीमतें 30 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। भवन निर्माण सामग्रियों के दाम में हो रही बढ़ोतरी से संपत्तियों की कीमतों में इजाफा हो सकता है। रियल एस्टेट कंपनियों के राष्ट्रीय संगठन क्रेडाई ने एक सर्वे रिपोर्ट में कहा कि 60 फीसदी डेवलपरों को इस साल संपत्ति की कीमतों में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की उम्मीद है।

करीब 35 फीसदी ने 10-20 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया है। 25 फीसदी का मानना है कि मकानों की कीमतें में वढ़ोतरी 10 फीसदी तक ही सीमित रह सकती है। हालांकि, सर्वे में शामिल 21 फीसदी डेवलपर्स ने कहा कि इस साल मकान की कीमतों में 30 फीसदी तक के बड़े उछाल का अनुमान है।


92 फीसदी डेवलपर लॉन्च करेंगे नए प्रोजेक्ट
क्रेडाई ने ‘रियल एस्टेट डेवलपर धारणा सर्वे-2022’ रिपोर्ट में कहा कि कारोबारी सुगमता में सुधार होने पर 92 फीसदी डेवलपर इस साल नए प्रोजेक्ट करेंगे। सरकार अगर अगले महीने पेश होने वाले बजट 2022 में कारोबारी सुगमता को लेकर सुविधाओं को आसान करती है तो नए साल में रियल एस्टेट डेवलपरों में सकारात्मक धारणा विकसित होगी।

महामारी में ऑनलाइन बिक्री पर बढ़ा जोर
क्रेडाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षवर्धन पटौदिया ने कहा कि महामारी के दौर में ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने के लिए डेवलपर अपनी डिजिटल मौजूदगी में वृद्धि पर जोर दे रहे हैं। करीब 39 फीसदी डेवलपर अपनी 25 फीसदी बिक्री ऑनलाइन मंचों के जरिये कर रहे हैं। इस साल इसमें और तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर आने के बाद हम सरकार से इसकी रोकथान के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं।

Share:

INDORE : 254 मरीज ही भर्ती हैं अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में

Thu Jan 20 , 2022
नए 3005 पॉजिटिव मिलने के बाद 15751 उपचाररत मरीजों की संख्या, कल 622 स्वस्थ भी हो गए इन्दौर। कोरोना संक्रमण (corona infection) की दर में हर 24 घंटे में इजाफा हो रहा है। पूरे देश में 3 लाख से अधिक मरीज मिलने लगे, तो इंदौर में भी अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा कल रात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved