• img-fluid

    कोरोना विस्‍फोट: देश में एक माह में 3 लाख से ज्यादा नए मामले आए सामने

  • January 20, 2022


    नई दिल्‍ली । देश (India) में कोरोना (Covid-19) के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है और अब रोजाना नए केस (COVID-19 daily cases) आने के मामले अब 3 लाख के आंकड़े को भी पार कर गए हैं. पिछले 3 दिनों में नए कोरोना केस में गिरावट के बाद अब 2 दिनों से नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी दिख रही है. बुधवार की रात तक यह आंकड़ा 3,04,416 तक पहुंच गया और यह संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कुछ राज्यों का आंकड़ा उपलब्ध नहीं था.

    कोरोना की इस नई लहर में पहली बार, भारत (Bharat) में रोजाना दर्ज होने वाले मामलों की संख्या 3 लाख का आंकड़ा पार कर गई और बुधवार को 3,04,416 नए कोरोना केस दर्ज किए गए, जो एक हफ्ते पहले की तुलना में 27% अधिक है. कुल संक्रमितों की संख्या 3.8 करोड़ तक पहुंच गई है और सक्रिय मामलों ने 18.9 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, लद्दाख, लक्षद्वीप और त्रिपुरा के आंकड़े रात 10 बजे तक उपलब्ध नहीं थे. करीब 8 महीने बाद (15 मई, 2021) एक दिन में 3 लाख का आंकड़ा पार हुआ है. 15 मई को 3,11,077 केस दर्ज हुए थे.


    महाराष्ट्र में एक दिन में 43 हजार नए केस
    महाराष्ट्र ने कल बुधवार को 43,697 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए, उसके बाद कर्नाटक (40,499) और केरल (34,199) का स्थान रहा. इस दौरान भारत में 350 से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले सप्ताह के औसत स्तर से काफी अधिक है. अब तक दर्ज की गई मौतों की कुल संख्या 4,87,505 तक पहुंच गई है. जबकि दिल्ली में बुधवार को पिछले 24 घंटे में 13,785 केस सामने आए और इस दौरान 35 मरीजों की मौत हो गई.

    केरल में कल बुधवार को सबसे अधिक 134 लोगों की कोरोना से मौत (89 बैकलॉग) हो गई , इसके बाद महाराष्ट्र (49), और पश्चिम बंगाल (38) का नंबर था. वहीं, देश भर में मंगलवार को 18.6 लाख टेस्टिंग की गई, जो जारी लहर में एक दिन में सबसे अधिक है. टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) 16.4% हो गई थी. जहां तक कोरोना वैक्सीनेशन की बात है तो कल बुधवार तक, पात्र आबादी के 90.4% को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लगा दिया गया है, जबकि 65.7% ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं. 15-18 वर्ष की आयु वर्ग में, 51.8% जनसंख्या ने इसकी पहली डोज प्राप्त की है. कुल मिलाकर, 92,05,14,321 पहली खुराक, 66,96,51,317 दूसरी खुराक और 60,27,041 बूस्टर खुराक पूरे भारत में दे दी गई हैं.

    केरल में 34 हजार से ज्यादा संक्रमित
    केरल में COVID-19 केस ग्राफ साल की शुरुआत से लगातार चढ़ रहा है और 19 जनवरी को मामलों में एक और बड़ी छलांग दर्ज की गई, जिसमें 34,199 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए. जबकि पिछले 24 घंटों में 91,983 नमूनों का परीक्षण किया गया था. 18 जनवरी को नए मामले 28,481 थे. राज्य में जहां सक्रिय केस पूल, जिसमें 2 जनवरी को 20,000 से कम मरीज थे, अब 1,68,383 मरीज हो गए हैं, जिनमें से 3.2% वर्तमान में अस्पतालों या फील्ड अस्पतालों में भर्ती हैं.

    तेलंगाना ने भी कल बुधवार को कोरोना के मामलों में एक और स्पाइक देखा जब राज्य ने 3,557 मामले दर्ज किए. जून 2021 के बाद से राज्य में यह सबसे अधिक दैनिक केसलोएड है. संक्रमण, जो शुरू में अकेले शहरी क्षेत्रों में बढ़ रहा था, अब ग्रामीण जिलों में भी बढ़ना शुरू हो गया है. इस दौरान तीन लोगों की कोरोना से 19 मौत भी हो गईं. राज्य में वर्तमान में इसके सक्रिय केस पूल में 24,253 मरीज हैं.

    आंध्र प्रदेश में बुधवार की सुबह को खत्म हुए 24 घंटों में कोरोना के 10,057 नए मामले दर्ज किए गए, जो जून 2021 के बाद से सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी. पश्चिम बंगाल में 19 जनवरी को 11,447 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 67,404 नमूनों का परीक्षण किया गया. राज्य में पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में गिरावट दिख रही है. इस प्रकार टीपीआर अब 30% से गिरकर 16.98% हो गया है.

    गुजरात में भी नए केस का रिकॉर्ड
    हालांकि गुजरात में COVID-19 ग्राफ बढ़ रहा है, 19 जनवरी को राज्य में 20,966 नए संक्रमणों की रिपोर्ट के साथ, 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. 12 लोगों की मौत भी हो गई. महाराष्ट्र ने कल 43,697 नए कोरोना केस आए जबकि 49 की मौत हो गई. इनमें से मुंबई में 6,032 नए मामले और 12 मौतें हुईं. वर्तमान में 23,93,704 लोग होम क्वारंटाइन में हैं और 3,200 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं. कर्नाटक में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि दिख रही है और बुधवार को 40,499 नए केस सामने आए. जबकि कल 2,15,312 परीक्षण किए गए थे. राज्य में 21 लोगों की मौत भी हो गई. बेंगलुरु शहरी जिले में 24,135 मामले हैं. 19 जनवरी तक राज्य में 2,67,650 सक्रिय मामले हैं.

    Share:

    कोरोना: पशुओं के लिए भारत की पहली कोविड-19 वैक्सीन तैयार, 23 कुत्तों पर ट्रायल सफल

    Thu Jan 20 , 2022
    हिसार (हरियाणा)। हरियाणा (Haryana) के हिसार में स्थित केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान (Central Equine Research Institute) के वैज्ञानिकों (Scientists) ने पशुओं के लिए देश की पहली कोरोना वैक्सीन (Country’s first corona vaccine for animals) तैयार करने में सफलता हासिल की है। सेना के 23 कुत्तों पर इसका ट्रायल सफल हो चुका है। वैक्सीन लगने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved