img-fluid

उत्तराखंड की बेटी प्रीति धनाई को प्रथम स्थान पाने पर मिला गोल्ड मेडल

January 19, 2022


देहरादून/टिहरी गढ़वाल । मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलाहाबाद प्रयागराज (MNNIIP) की 2021 की फाइनल परीक्षा (Final Exam) में प्रथम स्थान हासिल करने (Getting First Position) पर उत्तराखंड की बेटी (Uttarakhand daughter) प्रीति धनाई (Preeti Dhanai) को गोल्ड मेडल मिला (Got Gold Medal) है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ ही क्षेत्र में खुशी की लहर है।

टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के रौलाकोट गांव की रहने वाली प्रीति धनाई को मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलाहाबाद प्रयागराज ने सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यह मेडल दिया है।

प्रीति को गोल्ड मेडल मिलने पर गांव के साथ-साथ प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बधाइयां दी है। प्रीति को गोल्ड मेडल मिलने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है। प्रीति धनाई की प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरस्वती शिशु मंदिर रौलाकोट से हुई।

उसके बाद हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर चंबा टिहरी गढ़वाल से की। उन्होंने बीटेक टीएचडीसी इंस्टिट्यूट ऑफ हाइड्रो पावर एंड टेक्नोलॉजी बीपुरम टिहरी से की और एम-टेक मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इलाहाबाद प्रयागराज से की। वर्तमान समय में प्रीति आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की पढ़ाई कर रही है। प्रीति के पिता गजपाल सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और मां गृहणी है।

Share:

GE ने Anuppur Thermal Power Plant के लिये हर साल 51,000 टन SO2 कम करते हुए उत्सरर्जन कम करने का लक्ष्य रखा

Wed Jan 19 , 2022
भोपाल! भारत में बिजली पैदा करने के बाजार की अग्रणी कंपनी जीई पावर इंडिया लिमिटेड (GEPIL) बिजली उत्पारदक के तौर पर एमबी पावर मध्यप्रदेश लिमिटेड (MB Power Madhya Pradesh Limited) के लिये अपोलो इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ जुड़ रही है। इस भागीदारी में जीई अनूपपुर, मध्य प्रदेश में स्थित 2X 600 मेगावाट अनूपपुर टीपीपी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved