दुबई। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त मिली। केपटाउन में खेले गए आखिरी टेस्ट में विराट कोहली की जुझारू पारी और ऋषभ पंत की सेंचुरी काम नहीं आई और दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से हराया। हालांकि, इस टेस्ट में खेली गई पारी से कोहली और पंत को ताजा आईसीसी रैंकिंग में जरूर फायदा हुआ है। कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों में दो स्थान उठकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने केपटाउन में पहली पारी में 79 रन और दूसरी पारी में 29 रन बनाए थे।
पंत ने केपटाउन टेस्ट में लगाया था शतक
वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज पंत दूसरी पारी में 100 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उनकी बल्लेबाजी रैंकिंग में 10 स्थान का सुधार हुआ और 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह गेंदाबजों की रैंकिंग में टॉप-10 में बने हुए हैं। उन्होंने केपटाउन टेस्ट में छह विकेट झटके थे। वह रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। रोहित शर्मा को टेस्ट नहीं खेलने का नुकसान हुआ और वह पांचवें से छठे स्थान पर पहुंच गए।
कीगन पीटरसन की रैंकिंग में गजब का सुधार
दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो आखिरी टेस्ट में 72 रन और 82 रन की शानदार पारी खेलने वाले कीगन पीटरसन 68 स्थानों की छलांग के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में 33वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज शुरू होने से पहले वह 158वें पायदान पर थे और सीरीज खत्म होते-होते गजब की छलांग लगाई।
बावुमा और डुसेन भी रैंकिंग में ऊपर आए
अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज तेम्बा बावुमा सात स्थान ऊपर उठकर 28वें और रसी वान डर डुसेन 12 स्थान ऊपर उठकर 43वें पायदान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में कगिसो रबाडा की रैंकिंग में दो स्थान का सुधार हुआ और तीसरे पायदान पर पहुंच गए। लुंगी एनगिडी भी छह स्थानों की छलांग के साथ गेंदबाजों में 21वें नंबर पर पहुंच गए।
ट्रेविस हेड करियर की बेस्ट रैंकिंग पर
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के साथ एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट भी खेला जा रहा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा था। वह बल्लेबाजों में करियर बेस्ट पांचवें स्थान पर पहुंच गए। हेड को आखिरी टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 357 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से भी नवाजे गए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को भी फायदा पहुंचा है।
ग्रीन और बोलैंड को भी हुआ फायदा
ग्रीन ने होबार्ट में आखिरी टेस्ट में 74 और 23 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 23 स्थानों की सुधार के साथ 66वां पायदान हासिल किया। गेंदबाजों में भी ग्रीन 13 स्थान ऊपर उठकर 62वें पायदान पर पहुंच गए हैं। कंगारू गेंदबाज स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी रैंकिंग में 49वें से 43वें स्थान पर पहुंच गए। होबार्ट में आखिरी टेस्ट में बोलैंड ने चार विकेट झटके थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved