• img-fluid

    IRCTC के सस्‍ते टूर पैकेज से घूमे जम्‍मू-कश्मीर, फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • January 19, 2022

    नई दिल्‍ली। पिछले करीब डेढ़ साल (One year and a half) में कोरोना महामारी (Corona epidemic) के वजह से यदि आप घूमने नहीं जा पाए हैं और घर पर बोर हो रहे हैं तो IRCTC का यह पैकेज आपके लिए बेहतरीन साबित होगा. इंडियन रेलवे (Indian Railways) की तरफ से दिए जाने वाले इस पैकेज में आपको 8 दिन श्रीनगर (Kashmir Tour Package) घूमने का मजा बेहद कम कीमत में मिल रहा है।

    IRCTC की वेबसाइट पर भी जानकारी
    IRCTC के इस ट्रिप में आपको जम्मू, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम समेत कई जगह घूमने का मौका मिलेगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन की तरफ से किए गए ट्वीट के जरिये पैकेज से जुड़ी जानकारी शेयर की गई है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।


    पैकेज की डिटेल
    IRCTC के इस पैकेज में आपकी ट्र‍िप 18 मार्च को शुरू होगी. जो कि 7 नाइट और 8 दिन की होगी। इसमें आपको जम्मू, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज में ब्रेकफास्‍ट और डिनर की भी सुविधा रहेगा. लंच आपको ऑनसाइट खुद के खर्च से करना होगा।

    इतना आएगा खर्च
    इस पैकेज से घूमने का मजा तब ही है जब आप कम से कम दो या तीन लोग हो. सिंगल ऑक्‍युपेंसी के लिए 52760 रुपये देने होंगे. डबल ऑक्युपेसी के लिए 38670 रुपये और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए यह चार्ज 37570 रुपये है. चाइल्ड विद बैड 35550 रुपये खर्च होंगे. चाइल्ड विदआउट बर्थ के लिए 29640 रुपये एक व्यक्ति के ल‍िए देना होगा।

    कब कहां जाएंगे
    यदि आप पैकेज बुक कराते हैं तो आपको 18 मार्च को बागडोगरा एयरपोर्ट से दिल्ली आना होगा. 19 मार्च को आप दिल्ली से जम्मू जाएंगे. 20 मार्च को जम्मू और श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा. 21 मार्च को श्रीनगर से गुलमर्ग घूमेंगे. 22 मार्च को श्रीनगर से सोनमर्ग घूमने जाएंगे. 23 मार्च को सोनमर्ग से पहलगाम घूम सकेंगे. 24 मार्च को पहलगाम से श्रीनगर के लिए वापसी करनी होगी. 25 मार्च को श्रीनगर से बागडोगरा के लिए ट्रैवल करना होगा।

    संपर्क सूत्र
    पैकेज लेने के इच्‍छुक यात्री अधिक जानकारी के लिए 8638507592 और 9731704869 पर भी संपर्क कर सकते हैं. ये दोनों आईआरसीटीसी की तरफ से किए गए ट्वीट पर दिए गए हैं. आप इस लिंक पर भी https://bit.ly/3JW62Nm विजिट कर सकते हैं।

    Share:

    ED Raid: CM चन्नी के भतीजे के घर मिले 4 करोड़ रुपये, कुल 6 करोड़ बरामद

    Wed Jan 19 , 2022
    नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे (Charanjit Singh Channi’s nephew) और उसके सहयोगियों (his associates) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी (Enforcement Directorate (ED) raids) के दौरान कुछ प्रॉपर्टी के कागजात और पैसे मिले हैं। बताया जा रहा है कि इन ठिकानों पर छानबीन के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved