img-fluid

मप्र में ऑफलाइन ही होंगी परीक्षाएं

January 19, 2022

  • गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों को मिलेगा एक और मौका

भोपाल। मध्य प्रदेश में कॉलेजों की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। इस पर बने असमंजस को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने खत्म कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में साफ किया कि हम ऑफलाइन परीक्षाओं की ओर आगे बढ़ रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो चुका है। अगर कोई पॉजिटिव आया तो अगले सेमेस्टर में उसे अलग मौका मिलेगा।



दरअसल, यह मुद्दा पिछले कुछ समय से असमंजस की स्थिति पैदा कर रहा है। कई कॉलेजों में छात्र मांग कर रहे थे कि केस बढ़ रहे हैं तो सरकार को ऑनलाइन परीक्षाएं करानी चाहिए। इसके लिए कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने भी मोर्चा संभाल रखा है। कुछ शहरों में भाजपा से जुड़ी छात्र राजनीति इकाई एबीवीपी भी इसके लिए आवाज बुलंद कर रही हैं। गृह मंत्री के बयान से साफ है कि राज्य सरकार फिलहाल ऑनलाइन परीक्षाएं कराने के मूड में नहीं है। इस बार ऑफलाइन परीक्षाएं होना तय है। इस मसले पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में भी याचिका पर सुनवाई होनी है।

Share:

कॉलोनाइजर की देरी से नहीं होगा प्लॉटधारक का नुकसान

Wed Jan 19 , 2022
अब लोगों को घर बनाने के लिए कॉलोनी का विकास पूरा होने तक नहीं करना होगा इंतजार भोपाल। यदि आपने किसी कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो अब मकान बनाने के लिए कॉलोनी में विकास कार्य पूरे होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यानी बिल्डर और कॉलोनाइजर की लेटलतीफी का खामियाजा प्लॉटधारक को नहीं भुगतना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved