• img-fluid

    महाराष्ट्र : कोरोना के 39 हजार से अधिक नए मामले मिले, 53 की मौत

  • January 19, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक दिन में कोरोना के 39 हजार 207 नए मामले (39 thousand 207 new cases of corona) दर्ज किए गए हैं।इस दौरान पिछले 24 घंटे में कोरोना से 53 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के अब 2 लाख 67 हजार 659 मामले सक्रिय हैं। इनमें मुंबई में 44 हजार 084 एक्टिव हैं। नागपुर मंडल में आज 3609 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है।


    मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 38 हजार 824 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 7 करोड़ 23 लाख 20 हजार 366 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 72 लाख 82 हजार 128 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 68 लाख 68 हजार 816 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 1 लाख 41 हजार 885 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 94.32 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.94 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

    ओमिक्रोन के एक हजार लोग हुए स्वस्थ, 859 संक्रमितों का इलाज जारी
    महाराष्ट्र में मंगलवार को 1001 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जबकि 859 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। राज्य में आज ओमिक्रोन का मामला नहीं मिला हैं जबकि अब तक कुल 1860 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं।

    राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में पाए गए कुल 1860 ओमिक्रोन संक्रमितों में 859 का इलाज जारी है। महाराष्ट्र के मुंबई में 656, पुणे शहर में 582, पिंपरी-चिंचवड़ में 114, नागपुर 116, सांगली 59, मीरा भायंदर में 52,ठाणे शहर में 50, पुणे ग्रामीण में 46 , अमरावती में 25, कोल्हापुर व औरंगाबाद में 19-19 , पनवेल में 18,सातारा में 14, नई मुंबई में 13, उस्मानाबाद व आकोला में 11-11, कल्याण -डोंबिवली में 7, बुलढ़ाणा व वसई -विरार में 6-6 ,भिवंडी निमाजपुर में 5, अहमदनगर में 4,नांदेड़ , उल्हासनगर, जालना, गोंदिया, नासिक व लातुर में 3-3, गडचिरोली, नंदूरबार , सोलापुर में 2-2, रायगढ,भंडारा व वर्धा में 1-1 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। इसलिए नागरिकों को घबराने की बजाय कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः हाईब्रिड शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार की असीम संभावनाएं : राज्यपाल पटेल

    Wed Jan 19 , 2022
    राज्यपाल ने सहोदय संगठन के वार्षिक सम्मेलन को आभासी माध्यम से किया संबोधित भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा कि हाईब्रिड शिक्षा (hybrid education) में व्यक्ति और क्षेत्रपरक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उसके विस्तार की असीम संभावनाएं हैं। ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म (online digital platform) और संस्था में शिक्षा के समन्वित स्वरूप हाईब्रिड शिक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved