मध्य प्रदेश। पुलिस ने सोमवार को रतलाम जिले (Ratlam District) में अपनी पत्नी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार का बदला लेने की साजिश के तहत विस्फोटकों से एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो अन्य ग्रामीणों भंवर लाल और दिनेश को भी गिरफ्तार किया गया है।
रतलाम के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि, “चार जनवरी को ग्रामीण लाल सिंह की कृषि भूमि पर एक ट्यूबवेल के पास हुए एक विस्फोट में मौत हो गई थी। फोरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञ ने बताया कि विस्फोट जिलेटिन की छड़ और डेटोनेटर की वजह से हुआ। जांच में पता चला कि इसी तरह का विस्फोट अगस्त में पूर्व सरपंच भंवर लाल के नलकूप में हुआ था, लेकिन उसे घटना में मामूली चोटें आई हैं।
“पुलिस ने घटना (विस्फोट जिसमें लाल सिंह की मौत हो गई) के बाद से एक परिवार को गांव से गायब पाया। पुलिस ने 7 जनवरी को मंदसौर से उस व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, व्यक्ति ने अपना अपराध कबूल कर लिया और यह भी बताया कि वह अपनी पत्नी के सामूहिक बलात्कार का बदला ले रहा था। आरोपी ने बताया कि, “इस साल जुलाई में, लाल सिंह, भवरलाल और दिनेश ने उसके घर में प्रवेश किया और उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया। उसने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मारपीट कर दी। बाद में आरोपी ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। उस व्यक्ति ने पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी लेकिन बदला लेने का फैसला किया।
एसपी तिवारी के मुताबिक, आरोपी ने इंटरनेट से बम बनाना सीखा. “… उसने पहले भंवरलाल के ट्यूबवेल पर तकनीक का इस्तेमाल किया लेकिन विस्फोट में उसे मामूली चोटें आईं। बाद में, उसने लाल सिंह पर हमला करने के लिए अधिक जिलेटिन रॉड का इस्तेमाल किया।पुलिस इस मामले में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की भूमिका की भी जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved