• img-fluid

    Akshay Kumar की आगामी फिल्म “बच्चन पांडे” की रिलीज डेट तय

  • January 18, 2022

    मुंबई । अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Movie Bachchan Pandey) काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, कृति सेनन और जैकलीन फर्नाडीज (Arshad Warsi, Kriti Sanon and Jacqueline Fernandez) भी लीड रोल में हैं। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट (release date) भी अनाउंस कर दी है। इसके साथ मेकर्स ने फिल्म के दो नए पोस्टर्स भी जारी किये हैं । फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म का नए पोस्टर्स को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फिल्म की रिलीज की दिलचस्प अंदाज में जानकारी दी। उन्होंने एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा को टिक करते हुए बताया कि बच्चन पांडे सारे मसालों से भरपूर फिल्म होगी। इसके साथ उन्होंने लिखा- लोडिंग दिस होली। बच्चन पांडे 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘


    फिल्म बच्चन पांडे एक गैंगस्टर ड्रामा बेस्ड कॉमेडी एक्शन फिल्म है। जिसमें अक्षय गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे। वहीं अरशद अक्षय के राइट हैंड गुर्गे की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि कृति सेनन पत्रकार की भूमिका में होंगी। फिल्म के अन्य किरदारों में पंकज त्रिपाठी और प्रतिक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे । फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म इसी साल होली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    Share:

    यूपी की चुनावी जंग में लखनऊ में एक ही सीट पर पति-पत्नी के बीच होड़

    Tue Jan 18 , 2022
    लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट (Sarojini Nagar assembly seat) से पति-पत्नी (Husband and Wife) के बीच होड़ मची (Competition) है । दोनों भाजपा (BJP) में टिकट के लिए दावा कर रहे हैं (Claiming Tickets) । पत्नी योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह है और उनके पति दया शंकर सिंह, भाजपा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved