अबुधाबी। अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय हवाई हमले पर हुए ड्रोन हमले में दो भारतीय व एक पाकिस्तानी नागरिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। अब इस मामले में भारत सरकार की ओर से बयान जारी किया गया है।
संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा है कि भारत सरकार ड्रोन हमले में मारे गए दोनों भारतीय नागरिकों के परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। हालांकि, दूतावास द्वारा अभी तक भारतीय नागरिकों की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस हमले में छह लोग घायल भी हुए थे।
मामले में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से पूरे मामले की जानकारी ली और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हमले की निंदा भी की। यूएई के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हमले के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
इससे पहले कि यूएई इस मामले की जांच शुरू कर पाता, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली। इस संगठन ने बयान जारी कर यूएई पर हमले शुरू करने की बात कही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरपोर्ट के अलावा अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में धमाके हुए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसी आकृतियां देखी गई थीं, जो कि दो अलग-अलग इलाकों में गिरीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved