11925 उपचाररत मरीज, मगर अधिकांश होम आइसोलेशन में ही, 20 फीसदी तक पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
इंदौर। दिल्ली (delhi), मुंबई (mumbai) जैसे महानगरों में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार घटने लगी है। हालांकि इंदौर (indore) में अभी रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। कल रिकॉर्ड 2106 नए पॉजिटिव (positive) मरीज मिले, जिसके चलते उपचाररत मरीजों की संख्या बढक़र 11925 तक पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 99 फीसदी होम आइसोलेशन (home isolation) में ही स्वस्थ हो रहे हैं।
इंदौर में कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) का पीक जनवरी अंत या फरवरी के पहले हफ्ते में आने की संभावना बताई गई है, लेकिन अभी देशभर में जो ट्रेंड (trend) मिल रहा है, उसके मुताबिक अगले एक हफ्ते में ही इंदौर में भी पीक आ सकता है, क्योंकि अभी औसतन दो हजार मरीज तो मिल रहे हैं। हालांकि इससे 2 से 3 गुना मरीज वास्तविकता में हैं, जो कि जांच ही नहीं करवा रहे या रैपिड एंटीजन किट खरीदकर घर पर ही जांच कर रहे हैं। 472 शहरी इलाकों में संक्रमण फैल चुका है और पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) भी 20 फीसदी तक पहुंच गया है। मगर शासन-प्रशासन इसलिए चिंतित नहीं है, क्योंकि 1 फीसदी मरीजों को ही अस्पताल (hospital) या ऑक्सीजन (oxygen), आईसीयू अथवा महंगे इलाज की आवश्यकता पड़ रही है। गिनती के ही मरीज अस्पताल में ही हैं और शेष सभी मरीज 3 से 5 दिन में ही होम आइसोलेशन (home isolation) में ठीक हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved