• img-fluid

    भूख से रोने लगा बच्चा तो मां ने रेल मंत्री को किया ट्वीट, 23 मिनट में ट्रेन में ही मिल गया दूध

  • January 18, 2022

    कानपुर । आज भारतीय रेलवे (Indian Railways) कितना आगे बढ़ गया यह किसी ने कल्‍पना भी नहीं थी, जिस तरह रेवले (Indian Railways) अपने आम बदलाव कर रहा है यह हम सभी के सामने है। चाहे स्‍वच्‍छता की बात हो या फिर रेलवे के अधुनीकरण (modernization) की, हर तरफ रेलवे यात्रियों की हर तरह क समस्‍याओं का समाधान तुरंत करने का प्रयास कर रहा है। यह एक मामला यूपी के कानपुर में देखने को मिला जहां एक महिला यात्री की समस्‍या को मात्र 23 मिनट में ही निदान कर दिया गया।



    खबर के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सुल्तानपुर जा रही (12143) एलटीटी एक्सप्रेस के एसी थ्री कोच में सफर कर रही अंजली तिवारी का आठ महीने का बच्चा भूख से रोने लगा। इसके बाद अंजली ने घरवालों से बात करके रेल मंत्री को ट्वीट किया। ट्वीट होने के 23 मिनट बाद ही कानपुर सेंट्रल पर बच्चे को रेल प्रशासन ने दूध उपलब्ध कराया। महिला ने फोन पर रेलवे अफसरों का आभार भी जताया। बताया जा रहा है कि मूलरूप से सुल्तानपुर निवासी अंजली तिवारी अपने दो बच्चों संग घर आने के लिए एलटीटी एक्सप्रेस के बी-1 कोच की 17 और 20 नंबर सीट पर सवार हुईं। ट्रेन 14.30 बजे भीमसेन स्टेशन पहुंचने वाली थी तो उनका बच्चा भूख से रोने लगा। बच्चे को शांत कराने के कई प्रयास किए पर सफल न हो सकीं।

    घरवालों से बातचीत करने के बाद 14.52 बजे रेल मंत्री को ट्वीट किया। तब तक ट्रेन भीमसेन स्टेशन से चल चुकी थी। ट्वीट के बाद रेल प्रशासन सक्रिय हुआ। कानपुर सेंट्रल के डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय के निर्देश पर एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बच्चे के लिए दूध का इंतजाम कराया। कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर नौ पर ट्रेन दिन में 15.15 बजे आई तो कोच में जाकर गर्म दूध दिया।इसंतोष त्रिपाठी ने फोन पर अंजली से बात की तो उन्होंने इस मदद के लिए रेल महकमे का आभार जताया। कुलमिलाकर यह अब सिद्ध हो गया कि रेलवे यात्रियों के लिए कितना गंभीर रहता है यह एक जीता जागता उदाहरण है।

    Share:

    PM पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरे फंसे कांग्रेस नेता नाना पटोले, बाद में देनी पड़ी सफाई

    Tue Jan 18 , 2022
    मुंबई । कांग्रेस की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) सोमवार को तब विवाद (Controversy) में घिर गए, जब वह एक वीडियो (Video) में कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि वह मोदी (Modi) को ‘पीट सकते हैं’ और ‘गाली दे सकते हैं.’ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved