img-fluid

Dhanush और Aishwarya Rajnikanth के रिश्‍ते में आयी दरार, एक्‍टर ने बताया हमारी राहें जुदा हो रही हैं

January 18, 2022


चेन्नई। सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के डिवोर्स (Divorce) की खबर से अभी फैन उबरे भी नहीं थे कि साउथ इंडस्ट्री (South Industry) के एक और पावर कपल ने डिवोर्स का ऐलान कर दिया है. एक्टर धनुष (Dhanush) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी वाइफ ऐश्वर्या (Aishwarya Rajnikanth) संग अपने डिवोर्स की खबर फैंस से शेयर की है.



धनुष (Dhanush) लिखते हैं, ”18 साल का साथ, दोस्ती, कपल, पैरेंट्स और एक दूसरे के शुभचिंतक बन हमने एक ग्रोथ, समझदारी, साझेदारी का सफर तय किया था. आज हम वहां खड़े हैं, जहां से हमारी राहें जुदा हो रही हैं. ऐश्वर्या (Aishwarya Rajnikanth) और मैंने अलग होने का फैसला लिया है. हम एक दूसरे से अलग होकर खुद की तलाश करेंगे. कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए हमें इससे डील करने दें.
बता दें ऐश्वर्या (Aishwarya Rajnikanth) साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं. दोनों ने 2004 में शादी रचाई थी. इस कपल के दो बच्चे यात्रा और लिंगा हैं . बीच में कई बार कई बार इस कपल के अलगाव की खबरें उड़ती रही हैं लेकिन मीडिया के सवालों पर ये अक्सर बचते नजर आते थे.
धनुष जाने माने प्रोड्यूसर कस्तूरी राजा के बेटे हैं. धनुष मल्टीटैलेंटेड हैं. वे एक्टर होने के साथ साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, डांसर, प्लेबैक सिंगर, लिरिसिस्ट और स्क्रीनप्ले राइटर भी हैं. 46 फिल्मों में काम कर चुके सुपरस्टार धनुष को अब तक एक फिल्म फेयर अवॉर्ड, 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड समेत 13 बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं.

Share:

पैगंबर मोहम्मद के अपमान के खिलाफ सामने आयी पुतिन, पाकिस्‍तानी पीएम ने दिया धन्‍यवाद

Tue Jan 18 , 2022
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) को पैगंबर के अपमान के खिलाफ बयान देने के लिए धन्यवाद (Thank you for making a statement against the insult of the Prophet) दिया है. सोमवार को दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved