नई दिल्ली। देश में 15-18 साल के उम्र वाले 3.5 करोड़ बच्चों का टीकाकरण (Vaccination of 3.5 crore children) किया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya) ने बताया कि देश में कोरोना से बचाव के लिए तेजी से होते टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 3.5 करोड़ बच्चों ने टीके की पहली खुराक ले ली है।
सोमवार को उन्होंने ट्वीट करके बच्चों को बधाई दी और कहा कि तीन जनवरी से अब तक 3.5 करोड़ बच्चों ने टीका लगवा कर इसके तरफ अपने उत्साह का परिचय दिया है।
वहीं, सोमवार को देश में 68 लाख से ज्यादा बच्चों को टीका लगाया गया है। इसी के साथ देश में अब तक 157.91 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved