img-fluid

दिल्ली में घटने लगे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में आए 12,527 नए केस

January 18, 2022

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना के संक्रमण दर में कमी (Corona infection rate decreased) आई है। यह सिलसिला बीते चार दिनों से जारी है। इसी क्रम में आज राजधानी में कोरोना संक्रमण के 12,527 नए मामले सामने आये हैं, जबकि इस दौरान 24 लोगों की मृत्यु भी हुई है।


दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 83,982 पर पहुंच गई है और संक्रमण दर 27.99 फीसदी है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को दिल्ली में कोरोना के 18,286 नए मामले थे। विशेषज्ञों का भी मानना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामले कम होंगे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के प्रो. मनिंदर अग्रवाल ने उम्मीद जताई है कि दिल्ली में अब कोरोना के मामले कम होंगे। उन्होंने कहा कि यहां जनवरी के अंत तक कोरोना संक्रमण के मामले पूरी तरह नियंत्रण में आ जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

महाराष्ट्र में मिले 31,111 नए कोरोना संक्रमित, 24 की मौत

Tue Jan 18 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को 31,111 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (31,111 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 24 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 267334 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 50757 एक्टिव कोरोना मरीज (50757 active corona patient) शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved