नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना के संक्रमण दर में कमी (Corona infection rate decreased) आई है। यह सिलसिला बीते चार दिनों से जारी है। इसी क्रम में आज राजधानी में कोरोना संक्रमण के 12,527 नए मामले सामने आये हैं, जबकि इस दौरान 24 लोगों की मृत्यु भी हुई है।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 83,982 पर पहुंच गई है और संक्रमण दर 27.99 फीसदी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को दिल्ली में कोरोना के 18,286 नए मामले थे। विशेषज्ञों का भी मानना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामले कम होंगे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के प्रो. मनिंदर अग्रवाल ने उम्मीद जताई है कि दिल्ली में अब कोरोना के मामले कम होंगे। उन्होंने कहा कि यहां जनवरी के अंत तक कोरोना संक्रमण के मामले पूरी तरह नियंत्रण में आ जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved