• img-fluid

    प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के केस 221 नये पाजीटिव

  • January 17, 2022

    • कोरोना ने आज सप्ताह के पहले दिन बनाया दोहरे शतक का रिकार्ड-विवाह और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में प्रतिबंध के बावजूद उमड़ रही भीड़

    उज्जैन। तीसरी लहर में पिछले हफ्ते कोरोना के नये केस शतक पार आते रहे लेकिन आज सोमवार की सुबह गुजरे हफ्ते का रिकार्ड टूट गया और जिले में एक ही दिन में 221 रेकार्ड कोरोना के नये केस सामने आए। इसमें से 214 मामले तो उज्जैन शहर के ही निकले। बाकी के 7 मामले चार तहसीलों में सामने आए हैं। इधर विवाह समारोह शुरू हो जाने के बाद बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच माता पूजन के कार्यक्रम में ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जबकि विवाह समारोह में 250 मेहमानों की सीमा निर्धारित है। मकर संक्रांति से मलमास का समापन हो गया है और इसके अगले दिन से मांगलिक कार्य शुरू हो गए। इसी दौरान इस महीने विवाह के कई मुहुर्त हैं। जिनके यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम रखे गए हैं। वहाँ मेहमानों की भीड़ नजर आने लगी है। माता पूजन के कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। इधर पिछले एक हफ्ते से शहर में एक के बाद एक कोरोना के नये केस रेकार्ड बनाते रहे। रविवार सुबह तक एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1078 तक पहुँच गया था।


    बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन पहले ही वैवाहिक कार्यक्रम में 250 लोग, अंतिम संस्कार में 50 लोग तथा निजी दफ्तरों में भी अब 50 फीसदी उपस्थिति के साथ काम करने के आदेश हो गए हैं। दूसरी ओर सार्वजनिक कार्यक्रमों में रोक के बावजूद निर्धारित संख्या से कई गुना ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं। ऐसे कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंस का जरा भी पालन नहीं हो पा रहा है, यही कारण है कि कोरोना के मामले अब आज से 200 के पार आने लगे हैं। आज सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में 2171 सेम्पलों की जाँच रिपोर्ट जारी की गई। इसमें 221 नये मामले सामने आए। कुल मामलों में से 214 उज्जैन शहर के हैं जबकि तीन तहसीलों में बडऩगर, नागदा और घटिया में 2-2 नये मरीज मिले हैं और तराना में एक पॉजीटिव केस आया है। चिकित्सकों का कहना है कि जब तक लोग सोशल डिस्टेंस की नजरअंदाजी करेंगे तब तक कोरोना के केस लगातार बढ़ते रहेंगे।

    10 प्रतिशत के पार पहुँची संक्रमण दर
    आज सुबह आए 221 नये कोरोना केस के बाद जिले में संक्रमण की दर बढ़कर 10.17 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसका मतलब यह है कि सौ में से 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। 2171 सेम्पलों की जाँच में 221 मरीजों का मिलना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ाने वाला आंकड़ा है। चिकित्सकों का कहना है कि बगैर मेल मिलाप कम किए कोरोना की संक्रमण दर को नीचे लाना संभव नहीं होगा।

    रोका-टोकी बंद, मुहिम ठंडी पड़ी
    लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर पुलिस और नगर निगम की टीम ने रोको-टोको अभियान को सुस्त कर दिया है। एक सप्ताह पहले 13 थानों की पुलिस अपने-अपने इलाकों में नगर निगम की टीम के साथ सुबह से शाम तक सड़कों पर मास्क नहीं पहनने वाले और सोशल डिस्टेंस की नजरअंदाजी करने वाले लोगों को रोक रही थी तथा 200 रुपए का स्पॉट फाईन भी लोगों पर लगाया जा रहा था। एक हफ्ते की इस मुहिम में 2 लाख 40 हजार तक का फाईन पुलिस वसूल चुकी थी लेकिन 3 दिन से यह मुहिम पूरी तरह बंद कर दी गई है। अभियान बंद होने के बाद लोग भी बाजारों में लापरवाह हो गए हैं। वाहन चालक हों या पैदल घूमने वाले, अभी भी 40 फीसदी से ज्यादा लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगा रहे हैं।

    अस्थाई जेल ही नहीं बना पाए
    शुरुआत में जब कोरोना के केस शहर में सौ से ज्यादा आने लगे थे तो पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि रोको टोको अभियान और स्पॉट फाईन के साथ-साथ जल्द ही कोरोना गाईड लाईन का बाजारों में उल्लंघन करने वाले लोगों को पिछले साल की तरह अस्थाई जेलों में भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहली तथा दूसरी लहर के दौरान माधव कॉलेज परिसर और पॉलीटेक्नीक कॉलेज परिसर को अस्थाई जेल में तब्दील किया गया था। उस समय रोजाना सौ से 150 लोगों तक को नियम तोडऩे पर सुबह से शाम तक जेल में रखा जाता था, इसके बाद लोगों ने जेल के भय से बाजारों में मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन शुरू कर दिया था। इस बार केवल अस्थाई जेल भेजने की अधिकारी बातें करते रहे लेकिन जेल के लिए स्थान भी निर्धारित नहीं कर पाए और दो दिन दिखावा कर कार्रवाई बंद कर दी गई।

    69 मरीज हुए एक दिन में ठीक
    200 से ज्यादा नये मरीज मिलने से चिंता लगातार बढ़ रही है परंतु राहत की बात यह रही कि कल शाम तक 69 लोगों की कोरोना जाँच की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई। उनके स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए उन्हें छुट्टी दे दी गई। इसके बावजूद होम आईसोलेशन में अभी भी 1200 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

    Share:

    स्कूल बंद...पर पढ़ाई रहेगी चालू

    Mon Jan 17 , 2022
    कल से फिर शुरू होगा हमारा घर-हमारा विद्यालय घर पर ही पढ़ेंगे, फिर शुरू होगी रेडियो और टीवी से पढ़ाई उज्जैन। मध्यप्रदेश के शालेय विद्यार्थियों का दैनिक रुटीन आज से कुछ बदला-बदला सा होगा। उनके स्कूल तो बंद रहेंगे पर उनके घर का एक हिस्सा ही उनका स्कूल बन जाएगा। घर के बड़े उनके मेंटर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved