इंदौर। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) की युवती (girl) से शादी (marriage) कर उसके साथ हैवानियत करने वाले कारोबारी (business) राजेश विश्वकर्मा के फार्म हाउस (farm house) को पुलिस (police) ने जहां सील कर दिया है वहीं पुलिस ने फार्म हाउस (farm house) में खड़ी ऑडी कार (Audi car) को भी जब्त कर लिया है इस कार में भी आरोपियों ने महिला के साथ हैवानियत की थी।
इस मामले में राजेश उसके नौकर और दोस्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है, रात को पुलिस ने सभी से पूछताछ की। पुलिस की गिरफ्त में आए उसके दोस्त राजेश को ही पूरी वारदात में दोषी बता रहे है। पूछताछ में एक नई बात यह सामने आई है कि राजेश ने पत्नी के साथ न सिर्फ मांगलिया (mangliya) वाले फार्म हाउस (farm house) में हैवानियत की और कराई, बल्कि ऑडी कार में भी उसका शोषण किया। जिसके चलते कार को भी जब्त कर लिया गया। ़पुलिस का कहना है कि उसके लैपटॉप का भी जब्त किया है। आंशका है कि उसमें पार्टियों के दौरान बनाए गए ऑडियो होंगे। अगर ऑडियो मिले तो आरोपियो पर आईटीएक्ट की धाराए भी बढ़ाई जाएंगी।
अय्याशी के चलते पिता ने घर से निकाल दिया था… थाईलैंड की युवती को भी फंसाया
नागदा (nagda) के कारोबारी के जिस अय्याश बेटे राजेश विश्वकर्मा को पुलिस ने पत्नी के साथ गैंगरैप (gangrape) और अमानवीय कृत्य कराने के मामले में पकड़ा वह नागदा के प्रतिष्ठित परिवार के कृषि यंत्र कारोबारी का छोटा बेटा है। अय्याश मिजाज के इस बेटे को पिता ने 2018 में घर से निकाल दिया था। तब से वह मांगलिया स्थित पैतृक युवराज फार्म में आकर खुलेआम अय्याशिया करने लगा। अपने इस फार्म हाउस (farm house) में वह दोस्तों को भी अपने खर्च पर अय्याशियों के लिए बुलाया था। उसके बारे में पुलिस को एक चौकाने वाली जानकारी लगी है कि उसने सोशल मिडिया (social media) के माध्यम से थाईलेंड (thailand) की एक युवती से भी दोस्ती कर उसे प्रेम जाल में फंसाया था। वह कुछ दिनों बाद थायलैंड जाने की तैयारी कर चुका था और पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी इस फार्म हाउस में कॉलोनी काटने भी काटने वाला था। इस फार्म हाउस (farm house) के पास एक और फार्म हाउस था, जिसे उसने कुछ दिनों पहले ही अय्याशियों के चलते बेच दिया था।
पुलिस की शरण में जाकर बच गई…महिला वरना मारी जाती… 20 दिनों से उसकी हत्या की फिराक में छत्तीसगढ़ में थे आरोपी
बताया जा रहा है कि राजेश ने जिस दोस्त विपिन भदौरिया को युवती को मारने के लिए छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) भेजा था, उसे भी छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे इंदौर लाने के लिए पुलिस की एक टीम रवाना हो गई है। जिस आरोपी विपिन भदौरिया को छत्तीसगढ़ पुलिस ने पकड़ा उसके बारे में महिला का कहना है कि विपिन भदौरिया बीस दिन से छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में रह रहा था वह उसकी हत्या करना चाहता था। उसके साथ और कौन लोग थे। उनकी भी जानकारी निकाली जा रही है। आरोपियों को शक हो गया था कि वे उसकी हत्या कर सकते है इसके लिए उन्होने उसे मारने की योजना बनाई थी। आरोपी के इंदौर (indore) आने के बाद इसका भी खुलासा हो सकेगा। राजेश के बारे में पता चला है कि उसके खिलाफ पहले से मारपीट के तीन मामले दर्ज है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved