img-fluid

Under-19 World Cup: दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से हराकर भारत ने की विजयी शुरुआत

January 17, 2022

नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) में भारतीय टीम (Indian team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 45 रनों से हराते हुए विजयी शुरुआत की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान यश ढुल (82) की बदौलत 232 रन बनाए थे। जवाब में डेवाल्ड ब्रेविस (65) की पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम 187 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी। दोनों ही टीमें पूरे 50 ओवर्स नहीं खेल सकी थीं।

बेहद खराब रही थी भारत की शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और छठे ओवर तक टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। हरनूर सिंह एक रन बनाकर तो वहीं अंगकृष रघुवंशी केवल पांच रन बनाकर आउट हुए थे। 11 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम ने वापसी की और पावरप्ले के 10 ओवर्स में 49 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका के लिए अफिवे मयांडा ने दोनों विकेट लिए थे।

शेख राशिद (31) और ढुल ने तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की बेहद अहम साझेदारी की थी। इसके बाद ऑलराउंडर निशांत सिंधु (27) और ढुल के बीच भी 44 रनों की साझेदारी हुई। ढुल एक छोर संभालकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे। 159 के स्कोर पर भारत ने पांचवां विकेट भी गंवा दिया था। अंगद राज बावा 13 रन बनाकर आउट हुए।

39वें ओवर में रनआउट होने से पहले ढुल ने 100 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली थी। ढुल के आउट होने के बाद अगले चार बल्लेबाज केवल 37 रन ही जोड़ सके थे। अफ्रीका के लिए मैथ्यू बोस्ट ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

पहले ओवर में एक विकेट गंवाने के बाद अफ्रीका के लिए वैंलिंटिन किटिमे (25) और ब्रेविस ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े थे। 65 रन बनाकर ब्रेविस के आउट होते ही अफ्रीकी पारी लड़खड़ा गई और 158 के स्कोर पर उन्होंने अपने आठ विकेट गंवा दिए थे। पुछल्ले बल्लेबाज लियाम अल्डर ने 17* रन बनाकर टीम को 187 के स्कोर तक पहुंचाया था। कप्तान वान हीर्डेन ने भी 36 रन बनाए थे। भारतीय स्पिनर विकी ओस्तवाल ने 10 ओवर में 28 रन देकर सबसे अधिक पांच विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। राज बावा ने भी 6.4 ओवर्स में चार विकेट अपने नाम किए।

Share:

एशेज : ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 146 रन से हराया, श्रृंखला 4-0 से जीती

Mon Jan 17 , 2022
होबार्ट। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच (fifth and last test match) में इंग्लैंड (defeated England) को 146 रन से हराकर 4-0 से एशेज श्रृंखला (4-0 Ashes series) अपने नाम कर ली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 303 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved