इंदौर।इंदौर (Indore) के विजयनगर स्थित मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू आज शाम मामूली शार्ट-सर्किट से आग लग गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। फायर अलार्म बजते ही मरीजों को तुरंत दूसरे आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया।
आगजनी की घटना शाम करीब 5 से 5.30 बजे के बीच की बताई जा रही है। मेदांता अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित आईसीयू में मामूली शॉर्ट-सर्किट (Short Circuit) के बाद अचानक धुआं उठा, जिससे कि मरीज और उनके परिजन भी घबरा गए। हालांकि, फायर अलार्म (fire alarm) बजते ही अस्पताल प्रशासन और स्टाफ ने कुछ ही देर में स्थिति पर काबू पा लिया और घबराए मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी संभाल लिया। घटना के वक्त आईसीयू (ICU) में 13 मरीज भर्ती थे जिन्हें तुरंत ही दूसरे आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया। कई परिजन इस दौरान परेशान रहे, जिन्हें प्रशासन और स्टाफ दिलासा देता रहा कि कोई भी परेशानी की बात नहीं है।
घटना के वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद मेदांता प्रशासन का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस घटना के कारणों का उल्लेख किया है। मेदांता प्रशासन ने जानकारी दी है कि किसी भी मरीज को इससे परेशानी नहीं हुई है। फायर अलार्म (Fire alarm) बजते ही तुरंत मरीजों को दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved