• img-fluid

    शहरी क्षेत्र की विभिन्न शालाओं में किया गया टीकाकरण

  • January 16, 2022

    उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शनिवार 15 जनवरी को 31 दिसम्बर 2007 के पूर्व जन्में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीकाकरण उज्जैन शहर के विभिन्न शालाओं में किया गया। कोविड टीकाकरण 15 से 18 आयुवर्ग के शालात्यागी बच्चों का भी टीकाकरण किया गया। उज्जैन शहर के 18 विद्यालयों में टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र के बाउमावि माधवगंज, उत्कृष्ट उमावि उज्जैन, कउमावि विजयाराजे, कउमावि दशहरा मैदान, उमावि तोपखाना, उमावि संतराम सिंधी कॉलोनी, उमावि भैरवगढ़, कउमावि नूतन इंदिरा नगर, कउमावि धानमंडी, बाउमावि जीवाजीगंज, कउमावि क्षीर सागर, बाउमावि दौलतगंज, महाराजवाड़ा क्रमांक-1, 2 व 3, कउमावि सराफा, कउर्दू उमावि मदारगेट एवं बाउमावि जालसेवा निकेतन के स्कूलों में 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को कोविड का टीकाकरण किया गया।


    कालिदास कन्या महाविद्यालय में लगा टीकाकरण शिविर
    कालिदास कन्या महाविद्यालय में 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए कोविड 19 अनुकूल व्यवहार के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता मंगलम ने बताया कि उक्त शिविर का आयोजन जिलाधीश के निर्देशानुसार प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में जिला टीकाकरण के मनोहर खडवी, द्रोपदी देसाई, महाविद्यालय के डॉ. दिनेश सिंघल, प्रो. सरिता यादव, डॉ. महेन्द्र जैन, डॉ. अजय भार्गव, डॉ. अंजना जायसवाल, डॉ. हरीश व्यास, प्रो. इंदु बंसल, डॉ. प्रकाश कड़ोतिया का विशेष सहयोग रहा।

    कैडेट्स ने जन जागरूकता अभियान चलाकर लगवाए टीके
    माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की एनसीसी, एनएसएस इकाइयों द्वारा प्राचार्य डॉ. जे.एल. बरमैया के मार्गदर्शन में व कैप्टन डॉ. मोहन निमोले एन.सी.सी. अधिकारी, एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. नीरज सारवन, डॉ. ममता पवार व प्रो. चंद्रदीप यादव, डॉ. जी.एल. खागोड़े के नेतृत्व में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना टीका लगवाने हेतु प्रेरित कर जनजागरूकता अभियान महाविद्यालय व ग्यारसी नगर में चलाया। जिला प्रशासन की टीम के डॉ. गौरव यादव, हर्ष ढाबी व नर्सिंग स्टाफ में रूपा प्रजापति द्वारा एन.सी.सी., एन.एस.एस. कैडेट्स के सहयोग से 53 से अधिक 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना टीका लगवा कर लोगों को कोरोना से बचाव हेतु मार्गदर्शन प्रदान कर समय पर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।

    Share:

    एक मौत कई घायल...पुलिस कुछ नहीं कर पाई

    Sun Jan 16 , 2022
    प्रतिबंध के बावजूद चायना डोर का कहर.. कल शाम सिंधी कॉलोनी में बैंक कर्मचारी की गर्दन जख्मी हो गई-पहले तो शहर में घातक माँझा बिकने दिया और अब हादसा होने के बाद कार्रवाई की बात की जा रही उज्जैन।कल दोपहर में जीरो पॉइंट पर एक्टिवा सवार युवती चायना की डोर की चपेट में आ गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved