• img-fluid

    ग्‍वालियर में सीजन का सबसे घना कोहरा, ठंड ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड

  • January 16, 2022

    ग्वालियर। उम्मीद की जा रही थी कि मकर संक्रांति से सूर्य के उत्तरायण (Uttarayan of Sun from Makar Sankranti) होते ही ठंड में कुछ कमी आएगी लेकिन ग्वालियर (Gwalior) में मकर संक्रांति के दूसरे दिन तीव्र ठंड (sheer cold) ने छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शनिवार को सीजन के सबसे घने कोहरे के चलते दिन का तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस पर ही थम गया, तो वहीं रविवार को भी सुबह से घना कोहरा (fog) छाया हुआ है।

    स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र में मौजूद 1991 तक के रिकॉर्ड के अनुसार जनवरी माह में ग्वालियर में दिन का तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे कभी नहीं पहुंचा। हालांकि 15 जनवरी 2015 को दिन का तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही कूल-कूल रहने की संभावना है।
    शनिवार को सुबह जब लोग नींद से जागे तो पूरा शहर घने कोहरे की सफेद चादर ओढ़े नजर आया। यह सीजन का सबसे घना कोहरा था और दृश्यता मात्र 25 मीटर थी। दिन चढऩे के साथ कोहरा धीरे-धीरे वायु मंडल में ऊपर उठता चला गया और दोपहर होते-होते कोहरा बादलों में परिवर्तित हो गया जिसके चलते दिन में एक बार भी सूरज के दर्शन नहीं हुए।



    ठंड से थरथराते ज्यादातर लोग घरों में ही दुबके रहे। जो लोग जरूरी काम से घर से निकले भी तो ठीक वैसे ही तैयारी के साथ निकले जैसे वे बर्फीली पहाडिय़ों की सैर के लिए निकले हों। हर कोई गर्म वत्रों से नीचे से ऊपर तक ढंका हुआ था। वृद्धजन तो घर से बाहर निकलने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाए।
    स्थानीय मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय ने बताया कि न्यूतनतम तापमान 7.2 और अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहने से ग्वालियर में आज सीवियर कोल्ड डे यानी सर्वाधिक ठंडा दिन दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत से आ रहीं बर्फीली हवाओं के चलते रविवार और सोमवार को भी ग्वालियर-चम्बल में कड़ाके की ठंड पडऩे के आसार हैं। इसके बाद एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है क्योंकि उत्तर भारत में 16 और 18 जनवरी को लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है।

    रविवार 16 जनवरी को एक कमजोर आवृति वाला और 18 जनवरी को तीव्र आवृति वाला पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इससे वातावरण में नमी बढऩे से बादल छा जाएंगे जिससे न्यूनतम तापमान में उछाल आएगा और ठंड में भी कमी आएगी लेकिन इन मौसम प्रणालियों से अंचल में बारिश होगी या नहीं? इस बारे में अभी कहना मुश्किल है।

    Share:

    इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर होगी बचत, पेट्रोल की टेंशन खत्‍म और इनकम टैक्स में भी मिलेगी छूट

    Sun Jan 16 , 2022
    नई दिल्ली । भारतीय बाजार में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है और ग्राहकों में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) का बोलबाला है. नई-नई कंपनियां आए दिन अपने नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (two-wheelers) ला रही हैं, वहीं बड़ी वाहन निर्माता कारों के साथ ईवी मार्केट में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. ईवी खरीदना आपके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved