• img-fluid

    कोरोना विस्फोट : देश में 24 घंटे में मिले 2 लाख 71 हजार 202 नए मरीज, ओमिक्रोन केस 7 हजार के पार

  • January 16, 2022

    नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में दो लाख, 71 हजार 202 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज (new patients) मिले हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 38 हजार, 331 इस दौरान 314 कोरोना संक्रमितों (corona infected) की मौत हो गई है।

    रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल तीन करोड़, 50 लाख, 85 हजार, 721 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 94.51 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 लाख, 50 हजार, 377 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 16.28 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 70 करोड़ 24 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।


    ओमिक्रोन के 7743 संक्रमितों की पुष्टि
    देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो गयी है। देशभर में ओमिक्रोन के सात हजार, 743 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यानि पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के नए मामलों में 28.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अब तक ओमिक्रोन से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।

    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 28 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां अब तक 1700 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं। दूसरे नंबर पर राजस्थान पहुंच गया है। तीसरे नंबर पर दिल्ली है। चौथे नंबर पर अब केरल और पांचवें नंबर पर कर्नाटक है।

    Share:

    ग्‍वालियर में सीजन का सबसे घना कोहरा, ठंड ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड

    Sun Jan 16 , 2022
    ग्वालियर। उम्मीद की जा रही थी कि मकर संक्रांति से सूर्य के उत्तरायण (Uttarayan of Sun from Makar Sankranti) होते ही ठंड में कुछ कमी आएगी लेकिन ग्वालियर (Gwalior) में मकर संक्रांति के दूसरे दिन तीव्र ठंड (sheer cold) ने छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शनिवार को सीजन के सबसे घने कोहरे के चलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved