• img-fluid

    Online Fraud : पिज्‍जा मंगाना पड़ा भारी, महिला हो गई ठगी का शिकार, निकाल लिए 11 लाख रुपए

  • January 16, 2022


    मुंबई. महाराष्‍ट्र (maharastra) में एक बुजुर्ग महिला (Woman) के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online fraud) का मामला सामने आया है जिसमें उसके खाते से 11 लाख (11 Lakh) रुपए निकाल लिए गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस अब शिकायत के आधार पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम (Police Information and Technology (IT) Act) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखेबाजी) Indian Penal Code (IPC) Section 420 एवं अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है.

    इस संबंध में पुलिस (cyber police) ने बताया कि साइबर अपराधियों ने महिला के खाते से करीब 11 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए हैं. महिला के बैंक खाते और अन्‍य जानकारियां साइबर अपराधियों से चालाकी से जान ली थी. बुजुर्ग महिला पिज्‍जा (Pizza) और ड्राई फ्रूट्स का ऑनलाइन आर्डर करते समय गलती से अधिक भुगतान कर बैठी थी और वह रकम वापस पाना चाहती थी. इसके लिए उसने गूगल पर सर्च किया था.

    अंधेरी इलाके की रहने वाली इस महिला ने जब पैसे वापस पाने के तरीके को इंटरनेट पर खोजा तो उसे एक फोन नंबर मिला. इस नंबर पर जब महिला ने फोन किया तो जवाब मिला कि आपके पैसे आपको वापस मिल जाएंगे, लेकिन यह एक ऐप के माध्‍यम से होगा. महिला को एक खास ऐप डाउनलोड करने को कहा गया.



    पुलिस अधिकारी का मानना है कि इसी ऐप के जरिए साइबर अपराधियों को महिला के फोन, बैंक जानकारी और पासवर्ड आदि की जानकारी मिल गई. और उन्‍होंने 14 नवंबर से एक दिसंबर 2021 के बीच महिला के बैंक खाते से 11.78 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. महिला ने बताया कि पिछले साल जुलाई में ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था. इस पिज्जा के लिए अपने फोन से भुगतान करते समय उससे 9999 रुपये खो दिए थे. इसी तरह 29 अक्तूबर को भी ऑनलाइन माध्यम से ड्राई फ्रूट्स खरीदते समय भी महिला से 1496 रुपये खो दिए थे. वह रकम वापसी की कोशिश कर रही थी.

    महिला ने बताया कि ऐप डाउनलोड करने के बाद भी जब पैसा वापस नहीं आया तो उसे शक हुआ और उसने खाते की जांच की. इस दौरान पाया कि उसके खाते से 11.78 लाख रुपये किसी अन्‍य खाते में ट्रांसफर हुए हैं. इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत की. पुलिस का कहना है कि इस साइबर अपराधी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

    Share:

    देश की राजधानी में ओमिक्रॉन संक्रमि‍तों की 60%  संख्‍या ऐसी जिसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

    Sun Jan 16 , 2022
    नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी (Country Capital) में कोरोनो वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित (Infected) 60 प्रतिशत से अधिक लोगों का कोई यात्रा इतिहास (Travel History) या अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से संपर्क नहीं था, जो यह बताता है कि ओमिक्रॉन का सामुदायिक प्रसार काफी तेजी से हुआ. दिल्ली सरकार (Government Delhi) द्वारा संचालित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved