img-fluid

5 राज्यों में रैलियों और चुनावी सभाओं पर जारी रहेगा प्रतिबंध? चुनाव आयोग की अहम बैठक आज

January 15, 2022

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) आज होने वाली अहम बैठक में यह निर्णय लेगा कि कोरोना महामारी के चलते पांच चुनावी राज्यों (five electoral states) में रैलियों-रोड शो और नुक्कड़ सभाओं पर लगे प्रतिबंध (Restrictions on rallies-road shows and street meetings) को 15 जनवरी से आगे बढ़ाया जाए या नहीं? माना जा रहा है कि यह रोक फिलहाल आगे भी जारी रह सकती है. केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) आज रैलियों और जनसभाओं पर लगी रोक को लेकर अपना आदेश जारी कर सकता है।


15 जनवरी तक सार्वजनिक रैलियों, रोड शो पर लगाया था प्रतिबंध
बता दें कि चुनाव आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बढ़ते संक्रमण के चलते 15 जनवरी तक सार्वजनिक रैलियों, रोड शो और नुक्कड़ सभाओं पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कदम उठाया था. इस दौरान सार्वजनिक सड़कों और चौराहों पर नुक्कड़ सभा करने पर रोक लगाई गई थी. हालांकि, सीमित संख्या में लोगों के घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति दी गई थी।

10 फरवरी से शुरू होंगे विधानसभा चुनाव
आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हुए डिजिटल माध्यम से प्रचार करने के लिए कहा था. साथ ही कहा था कि सरकारी प्रसारक दूरदर्शन के माध्यम से चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों को मिलने वाले समय को दोगुना किया जाएगा. बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी।

Share:

ट्रेन गार्ड नहीं ट्रेन मैनेजर कहिए, Indian Railway ने बदल दिया सालों पुराना नियम

Sat Jan 15 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (indian railways) ने बड़ा फैसला (big decision) लेते हुए अब ट्रेन गार्ड (train guard) के पद को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया है. अब ट्रेन गार्ड की जगह ट्रेन मैनेजर (Train Manager’s post instead of Train Guard) की पोस्ट निकाली गई है। ये एक पुरानी मांग थी जिस पर अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved