img-fluid

कड़ाके की ठंड से राहत अभी नहीं, करना होगा और इंतजार, मौसम विभाग ने बताया ये कारण

January 15, 2022

 

नई दिल्‍ली । देश भर में खासकर उत्‍तर भारत (North India) में हड्डियों में चुभने वाली ठंड (Bone Stinging Cold) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। कई जगहों पर लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पिछले कुछ दिनों से ठंड की मार ने बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग (Meteorological Departmen) के अनुसार फिलहाल ऐसे मौसम से राहत नहीं मिलेगी ।

आईएमडी ने कहा है कि अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में, अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में और उत्तर प्रदेश, बिहार और अगले पांच दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में रात/सुबह के घंटों में घना/बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है।

मौसम विभाग का इस बारे में कहना है कि अगले पांच दिन उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं, आगामी दो दिनों के लिए उत्तर पश्चिम भारत में ठंडे दिन की स्थिति रहने वाली है। कई दिनों तक तापमान और भी नीचे जा सकता है। कोहरे के कारण धूप नहीं होगी और तेज हवा के कारण सर्दी अधिक लग सकती है।


मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह भी कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।

इसके साथ ही बताया कि, अगले दो दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में काफी ठंड की स्थिति होने की संभावना है और अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों और अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है।

Share:

पटना : अपने ही घर में जख्मी हालत में मिले श्रीहरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी, अस्पताल में भर्ती

Sat Jan 15 , 2022
पटना । पटना (Patna) में गुरु गोबिंद सिंह (Guru govind singh) का जन्मस्थान तख्त श्रीहरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी राजेंद्र सिंह (Chief Grant Rajendra Singh) अपने घर पर रहस्यमय परिस्थितियों में घायल (Injured) मिले। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनको पहली बार उनकी पत्नी ने देखा तो काफी खून बह रहा था उनकी गर्दन पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved