• img-fluid

    कोरोना की तबाही के बीच टॉप विशेषज्ञों ने सामने रखी हैरान करने वाली रिपोर्ट

  • January 15, 2022

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Corona virus New Variant Omicron) को लेकर एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है. अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ फहीम यूनुस (America’s top infectious disease specialist Dr Faheem Yunus) ने पाया कि यदि आप पहले से ही कोविड-19 वायरस (Corona virus) से संक्रमित हैं, तो ऐसी स्थिति में भी आप ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट ( Omicron Variant) से सुरक्षित नहीं हैं. कहने का सीधा-सा मतलब यह है कि आप फिर से संक्रमित हो सकते हैं.



    हालांकि, जो लोग कोविड-19 से संक्रमित (Covid-19 infected) हो चुके हैं और जिन्होंने वायरस के खिलाफ टीके भी ले लिए हैं, उनके नए वेरिएंट से संक्रमित होने की संभावना बहुत कम है. विशेषज्ञ ने कहा, “उन अंतर्राष्ट्रीय स्थानों के लिए भारी हानिकारक प्रभाव सामने आ सकते हैं, जहां डेल्टा वेरिएंट की वजह से लोग बड़े पैमाने पर हताहत हुए.”
    यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है, जबकि पूरी दुनिया में कोविड-19 के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. यहां तक कि उन अंतर्राष्ट्रीय स्थानों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है जो पहले ही डेल्टा वेरिएंट से काफी हद तक तबाह हो गए थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, 3-9 जनवरी 2022 के सप्ताह के दौरान, कोरोना के नए मामलों में 55% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई.
    अफ्रीकी क्षेत्र जहां संक्रमण के मामलों में 11% की गिरावट की पुष्टि की गई है, को छोड़कर सभी देशों में कोरोना केसों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अमेरिका से सबसे अधिक ताजा मामले सामने आए (4,610,359 नए मामले; 73% की वृद्धि), इसके बाद फ्रांस (1,597,203 नए मामले; 46% की वृद्धि), और फिर यूके (1,217,258 नए मामले; 10% की वृद्धि) में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया.

    Share:

    कोलोनियल पाइपलाइन हमले का जिम्‍मेदार हैकर हुआ रूस में गिरफ्तार

    Sat Jan 15 , 2022
    वाशिंगटन । अमेरिका(America) में पिछले साल ईंधन कंपनी (Fuel Company) कोलोनियल पाइपलाइन (Colonial Pipeline) पर हमले में रेविल हैकिंग समूह (Reville Hacking Group) के एक आरोपी हैकर (Hacker) को रूस (Russia) में गिरफ्तार कर लिया गया है। जो कोलोनियल पाइपलाइन पर हमले के लिए जिम्मेदार था। बाइडेन प्रशासन ( Biden Administration) के एक वरिष्ठ अधिकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved