img-fluid

निर्यात दिसंबर में 38.91 फीसदी बढ़कर 37.81 अरब डॉलर रहा

January 15, 2022

नई दिल्ली। देश का निर्यात (country’s exports) दिसंबर 2021 में सालाना आधार पर 38.91 फीसदी बढ़कर 37.81 अरब डॉलर (Year-on-year growth of 38.91 percent to $37.81 billion) हो गया। निर्यात में वृद्धि इंजीनियरिंग, कपड़ा और रसायन जैसे क्षेत्रों के बढ़िया प्रदर्शन के कारण देखने को मिली है। हालांकि, दिसंबर में व्यापार घाटा बढ़कर 21.68 अरब डॉलर हो गया।


केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में आयात भी 38.55 फीसदी बढ़कर 59.48 अरब डॉलर हो गया। अप्रैल से दिसंबर 2021-22 के दौरान निर्यात 49.66 फीसदी बढ़कर 301.38 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि के दौरान आयात 68.91 फीसदी बढ़कर 443.82 अरब डॉलर हो गया, जिससे व्यापार घाटा 142.44 अरब डॉलर रहा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2021 में व्यापारिक निर्यात 37.81 अरब डॉलर था, जो दिसंबर 2020 में 27.22 अरब डॉलर था। यह 38.91 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है। इसके अलावा दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2021 में निर्यात में 39.47 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

थोक महंगाई दर दिसंबर महीने में घटकर 13.56 फीसदी रही

Sat Jan 15 , 2022
नई दिल्ली। महंगाई के र्मोचे (fronts of inflation) पर आम आदमी को थोड़ी राहत (Some relief to common man) मिली है। देश में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर (Wholesale Price Based Inflation Rate) दिसंबर, 2021 में घटकर 13.56 फीसदी (down 13.56 per cent) पर आ गई है, जो इससे पिछले महीने नवंबर 2021 में 14.23 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved