img-fluid

Pro Kabaddi : बेंगलुरु को मिली गुजरात के खिलाफ जीत, पटना को हराकर जयपुर टॉप-4 में

January 15, 2022

बैंगलुरु। कप्तान पवन सहरावत के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Pro Kabaddi League-2021) के मुकाबले में गुजरात जायंट्स को हरा दिया। वहीं, न्य मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पायरेट्स (Jaipur Pink Panthers vs Patna Pirates) को 38-28 से हराया.

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 53वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया है। यह जयपुर की लगातार तीसरी जीत है और वे अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। आज खेले गए दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जायंट्स को मात दी है। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।


पहले हाफ में जयपुर ने हासिल की छह अंकों की बढ़त
जयपुर बनाम पटना मुकाबले की शुरुआत काफी धीमी रही और दोनों टीमों ने संभलकर खेला। पहले पांच मिनट में बढ़त पटना के पास थी, लेकिन पहले हाफ की समाप्ति होने तक जयपुर ने छह अंकों की बढ़त हासिल कर ली थी। अर्जुन देशवाल और दीपक निवास हूडा की बदौलत जयपुर ने पहले हाफ में 11 रेड प्वाइंट हासिल किए थे तो वहीं पटना ने भी नौ रेड प्वाइंट हासिल किए थे।

पहले हाफ की बढ़त के बाद जयपुर ने दूसरे हाफ में भी अच्छा खेल दिखाया और 10 प्वाइंट के अंतर से मैच को अपने नाम किया। जयपुर के लिए कप्तान दीपक ने सुपर-10 लगाया जो उनके करियर का 33वां सुपर-10 है। दूसरे रेडर अर्जुन ने भी नौ प्वाइंट अपने नाम किए। डिफेंस में साहुल कुमार ने चार टैकल प्वाइंट लिए। जयपुर को छह और पटना को पांच टेक्निकल प्वाइंट भी मिले।

पवन के सुपर-10 से बेंगलुरु ने हासिल की पहले हाफ में बढ़त
गुजरात बनाम बेंगलुरु मुकाबले के पहले हाफ के शुरुआती 10 मिनट का खेल लगभग बराबरी पर रहा था, लेकिन फिर बेंगलुरु ने गजब की तेजी दिखाते हुए गुजरात को ऑल आउट किया और हाफ समाप्त होने तक पांच प्वाइंट की बढ़त ले ली थी। पवन सहरावत ने पहले हाफ में ही 12 प्वाइंट ले लिए थे। गुजरात के लिए एचएस राकेश ने नौ प्वाइंट लिए थे। बेंगलुरु ने 16 तो वहीं गुजरात ने 12 रेड प्वाइंट लिए थे।

पहले हाफ की बढ़त के बाद बेंगलुरु को रोक पाना आसान नहीं था और ऐसा ही हुआ। दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात एक बार फिर ऑल आउट हुई और बेंगलुरु की बढ़त अच्छी हो गई। मैच समाप्त होने से मिनट पहले तीसरी बार गुजरात को ऑल आउट करके बेंगलुरु ने अपनी जीत पक्की कर ली। बेंगलुरु और गुजरात के बीच रेडिंग में दो और डिफेंस में केवल एक प्वाइंट का अंतर रहा।

Share:

स्पेन मास्टर्स 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट रद्द

Sat Jan 15 , 2022
बार्सिलोना। स्पेन मास्टर्स 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Spain Masters 2022 badminton tournament) को रद्द (canceled) कर दिया गया है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) (Badminton World Federation (BWF)) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। स्पेन मास्टर्स 2022 टूर्नामेंट का आयोजन 01 मार्च से 6 मार्च तक होना था। बीडब्ल्यूएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “स्पेनिश बैडमिंटन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved