img-fluid

Moto Tab G70 टैबलेट मार्केट में लॉन्‍च, मिलेगी 7700mAh बैटरी, इतनी है कीमत

January 14, 2022

नई दिल्‍ली। लेनेवो की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी मोटोरोला ने Moto Tab G70 को ब्राजील में लॉन्च कर दिया है। Moto Tab G70 में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2K डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। Moto Tab G70 में मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस टैब में क्वॉड स्पीकर भी है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। पिछले साल मोटोरोला ने Moto Tab G20 टैब पेश किया था।

Moto Tab G70 की कीमत
Moto Tab G70 की कीमत 2,399 ब्राजीलियन रियाल यानी करीब 28,000 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की है। टैब को ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में Moto Tab G70 की लॉन्चिंग 18 जनवरी को हो रही है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।

Moto Tab G70 की स्पेसिफिकेशन
Moto Tab G70 में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसमें 11 इंच की IPS 2K डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2000×1200 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है। लो ब्लू लाइट के लिए टैब को TUV Rheinland सर्टिफिकेट मिला है। टैब की बॉडी एल्युमीनियम की है। इसमें मीडियाटेक Helio G90T प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।


Moto Tab G70 का कैमरा
मोटोरोला के इस टैब में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.0 है। टैब में गूगल किड्स स्पेस मिलेगा जिसमें 10,000 से अधिक शिक्षकों द्वारा सेलेक्ट किए गए एप्स मिलेंगे। टैब के साथ गूगल प्ले-स्टोर का भी सपोर्ट मिलेगा।

Moto Tab G70 की बैटरी
मोटोरोला के इस फोन में चार स्पीकर हैं जिनके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए टैब में GPS, GLONASS, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.2 और USB टाईप-सी पोर्ट है। Moto Tab G70 में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलेगा। इसमें 7700mAh की बैटरी है जिसके साथ 20W की टर्बोपावर चार्जिंग का सपोर्ट है।

Share:

आज मनाए जाने वाले विभिन्न त्यौहार भारत की जीवंत सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हैं : मोदी

Fri Jan 14 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को देश भर के लोगों (Peoples) को मकर संक्रांति, उत्तरायण, भोगी, माघ बिहू और पोंगल की बधाई देते हुए (Congratulating) कहा, “पूरे भारत में हम विभिन्न त्योहारों (Different Festivals) को मना रहे हैं (Celebrated) जो भारत की जीवंत सांस्कृतिक विविधता (Vibrant Cultural diversity) का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved