‘सुंदर मुंदरिए’
सबसे पहले बात करते हैं गीत ‘सुंदर मुंदरिए’ की। जो पूरी तरह से लोहड़ी को ही समर्पित है। पंजाबी गायक हरभजन मान का गाया हुआ गाना ‘सुंदर मुंदरिए’का म्यूजिक धमाकेदार होने के साथ ही दिल को छूने वाला भी है। गाने पर डांस करने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे।
बल्ले बल्ले –
जिमी शेरगिल और नीरू बाजवा का गाना बल्ले-बल्ले लोहड़ी की मस्ती में चार चांद लगाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। अगर किसी कपल की शादी के बाद की पहली लोहड़ी है तो उसके लिए यह गीत रोमांस और प्यार की मस्ती में डुबा देने के लिए काफी है।
चढ़ा दे रंग सोनिया वे-
धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना का सॉन्ग ‘चढ़ा दे रंग’ लोहड़ी के मौके पर सुना जाने वाला सबसे फेमस गीत है।
आ गई लोहड़ी वे…
फिल्म वीर ज़ारा का यह गीत भी लोहड़ी पर ही बनाया गया है। इस गाने में शाहरुख और प्रीति जिंटा के साथ अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी भी हैं। ये गाना आपके लोहड़ी के जश्न को चार चांद लगा देगा।
इसी तरह से कई पंजाबी सिंगर्स जैसे गुरदास मान, मिक्का सिंह, दिलजीत दोसाँझ आदि द्वारा लोहड़ी को लेकर गाए कई गीत भी इस अवसर पर खूब बजाए जाते हैं। तो चलिए आप भी खो जाइए इन गीतों की मस्ती में और धूमधाम से मनाइए लोहड़ी का त्यौहार। हमारी तरफ से आप सब को हैप्पी लोहड़ी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved