उज्जैन। उज्जैन सहित प्रदेश में कोरोना जिस स्पीड से बढ़ रहा है, उससे आशंका है कि तीसरी लहर का पीक जनवरी के अंतिम सप्ताह में आ जाएगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कल 15 जनवरी के बाद सरकार पाबंदियां बढ़ा सकती हैं। उज्जैन में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आज सुबह भी रेकार्ड 186 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। तीसरी लहर में यह पहली बार है, जब लगातार चार दिन से सौ से ऊपर उज्जैन में कोरोना पॉजीटिव केस आ रहे हैं।
हालांकि अभी भी 95 फीसदी से ज्यादा मरीज होम आईसोलेशन में उपचार करा रहे हैं लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि कभी भी नया वैरिएंट आक्रामक हो सकता है और मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करने की नौबत आ सकती है। आज सुबह आई 2040 सेम्पलों की रिपोर्ट में 186 पॉजीटिव मामलों में से 183 केस उज्जैन शहर के हैं, जबकि बडऩगर तहसील में 2 और घटिया तहसील का एक मरीज पॉजीटिव पाया गया है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या इनमें से 15 है और 847 मरीजो को होमआईसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा है। उज्जैन के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में संक्रमण फैल गया है। कोविड की पहली लहर से अब तक 10540 जान गंवा चुके हैं। नए संक्रमितों में 2622 फुल्ली वैक्सीनेटेड और 102 को सिंगल डोज लगा है। प्रदेश में 13 हजार 834 मरीज होम आइसोलेट हैं। पॉजिटिविटी रेट 4.57 प्रतिशत पहुंच गया है। महामारी पर काबू पाने के लिए इसका 1 से नीचे रहना जरूरी है।
15 मरीज अस्पताल में भर्ती
उज्जैन में 1573 बेड्स है। इनमें करीब 700 आईसोलेशन बेड, 800 से अधिक ऑक्सीजन सपोर्ट बेड व आईसीयू/एचडीयू बेड हंै। उज्जैन में कुल एक्टिव मरीजों में 847 मरीज होम आईसोलेशन में और 15 मरीज अस्पताल में भर्ती हंै।
तीसरी लहर में पहली मौत हुई
प्रदेश में भले ही अब तक 8 लाख 10 हजार 442 लोग संक्रमित हो चुके हंै। इनमें से 7 लाख 85 हजार 489 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते सरकारी रिकॉर्ड में अब तक 10 हजार 540 लोगों की जान गई है। इसमें उज्जैन में दूसरी लहर तक 171 लोग मर चुके थे। तीसरी लहर में कल 86 वर्ष की कोरोना पॉजीटिव महिला की चार दिन उपचार के बाद मौत हो गई। अब तक मौत का आंकड़ा बढ़कर 172 हो गया है।
मरीजों के लिए 3 स्तरीय उपचार
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले में संक्रमितों के इलाज के लिए 3 स्तरीय व्यवस्था की गई है। इसमें होम आईसोलेश, कोविड केयर सेंटर और हॉस्पिटलाइजेशन के तहत काम किया जा रहा है। होमआईसोलेट मरीजों पर सतत निगरानी की जा रही है।
चार क्षेत्रों में 30 प्रतिशत से ज्यादा मरीज
आज सुबह आई 186 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में से पूरे शहर में 183 कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज 4 क्षेत्रों में शहर में पाए गए हैं। पॉजीटिव मरीजों में ऋषि नगर, सेठी नगर और विवेकानंद कॉलोनी और साकेत नगर सहित आगर रोड क्षेत्र की कुछ कॉलोनियाँ शामिल हैं। जहाँ अभी तक पॉजिटिव आ रहे मरीजों में से करीब 30 प्रतिशत मरीज इन्हीं इलाकों से मिल रहे हैं। यह चार क्षेत्र कोरोना के एपिसेंटर बने हुए हैं। इनके अलावा पुराने शहर के कई इलाकों में भी कोरोना के मरीज मिले हैंं। फ्रीगंज क्षेत्र, मक्सी रोड एरिया, आगर रोड, देवास रोड और इंदौर रोड तक नए मरीज आ रहे हैं।
पीएम की बैठक के बाद नई गाईड लाईन लागू हो सकती हैं.. आज भी सीएम की वीसी
संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। यह बैठक प्रधानमंत्री कार्यालय में कल शाम बैठक हुई। माना जा रहा है कि संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए मध्यप्रदेश सरकार इस बैठक के बाद फैसला लेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माडविया ने सोमवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली थी। संभावना है कि कल से पाबंदियाँ बढ़ सकती हैं।
अभी भी लोग डॉक्टरों को नहीं दिखा रहे हैं
आरआर टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि सामान्य सर्दी, जुकाम या बुखार होने पर लोग अभी भी सीधे मेडिकल जाकर दवाई ले रहे हैं तथा घर पर उपचार करने का प्रयास कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है। पूर्व में भी कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान कुछ लोगों ने ऐसी गलती की थी जिसके चलते उन्हें कोरोना होने पर काफी परेशानी आई थी। लोग घबराए नहीं लक्षण अगर उनमें है तो वह जाँच कराएं तथा डॉक्टर की सलाह से ही उपचार लें। उपचार के बाद मरीज जल्द ठीक हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved