img-fluid

करदाताओं को अभी भी समय पर नहीं मिल रहे आयकर रिफंड

January 14, 2022

  • आयकर विभाग ने तीन माह में रिफंड देने का बनाया है नियम

भोपाल। आयकरदाताओं को रिफंड प्राप्त करने में परेशानी बनी हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 के करदाताओं की ओर से जमा किए गए रिटर्न के बाद भी उन्हें रिफंड अभी तक नहीं मिल सके हैं। वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 के रिफंड करदाताओं को मिलना प्रारंभ हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तकनीकी कारण से आयकर विभाग का सिस्टम प्रोसेस नहीं कर पा रहा है, ऐसे में रिफंड नहीं मिल पा रहे हैं। जबकि रिफंड तीन माह में प्रोसेस करना होता है। जिन करदाताओं के पुराने रिफंड अभी तक नहीं मिल सके हैं, वे खासे परेशान हैं और आयकर विभाग के चक्कर भी लगा रहे हैं।



आयकरदाता का उसके अनुमानित निवेश दस्तावेज के आधार पर एक वित्तीय वर्ष में पहले आयकर काटा जाता है। जब किसी भी विभाग, बैंक या एम्पलॉयर की ओर से करदाता का टैक्स काट लिया जाता है और आयकर विभाग के पास करदाता की ओर से उनके पेन नंबर पर जमा करा दिया जाता है तो वर्ष के अंत में सारी गणना करने के बाद टैक्स के अंतर की अतिरिक्त राशि रिफंड के रूप में दी जाती है। ये आयकर विभाग वापस करदाता को भेज देता है।

विभाग को शिकायत भेजनी चाहिए
जानकारों का कहना है कि ये बात सही है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 के कई करदाताओं के रिफंड अभी तक नहीं आ सके हैं। आयकरकरदाता को अपने रिफंड के लिए पोर्टल के जरिए आयकर अधिकारी या ऑनलाइन सीपीटी बैंगलुरु को ग्रेवियेंस (शिकायत) भेज सकता है। इससे उनकी शिकायत सात दिवस के भीतर कार्रवाई में ली जाती है।

Share:

5000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Meizu mBlu 10 फोन, कम कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स

Fri Jan 14 , 2022
नई दिल्ली. टेक कंपनी Meizu ने आखिरकार अपनी mBlu सीरीज के अंदर अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन की घोषणा कर दी है. नए डिवाइस को mBlu 10 नाम दिया गया है और यह एक किफायती बजट रेंज का हैंडसेट है जिसे अभी चीन में लॉन्च किया गया है. फोन की कीमत काफी कम है, लेकिन जबरदस्त हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved