उज्जैन । मकर संक्रांति के बाद शहर में एक बार फिर विवाह समारोह शुरू होने वाले हैं और कई परिवारों द्वारा बड़े आयोजन रखे गए थे लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों के कारण मेहमानों की सूची में में कटौती की जा रही है । नई गाइडलाइन का इंतज़ार कई परिवार कर रहे हैं और निमंत्रण कार्ड बाँटना भी शुरू नहीं किए गए हैं यहाँ यह उल्लेखनीय है कि पिछले 2 वर्ष से शादी विवाह के कार्यक्रम कोरोना के संक्रमण के बीच ही हो रहे हैं। इसकी वजह से कई शादियां निरस्त हो गई। इस बार उम्मीद थी कि में होने वाली शादी या जो कि फरवरी तक चलेंगी उसमें बिना किसी रोक टोक के कार्यक्रम होंगे लेकिन एकाएक पिछले दिनों से कोरोना की पाजीटिव बढ़ रहे हैं तथा उज्जैन में कई परिवारों को आज तक नहीं बाँटे हैं।
उनका कहना है कि हमने तो बड़े विवाह परिसर बुक किये थे तथा करीब 2 हजार मेहमानों को आमंत्रित करने की योजना थी लेकिन अब नई परिस्थिति में शासन की गाईड लाइन के अनुसार ही कार्यक्रम आयोजित करना होगा। अब विवाह समारोह में 200 मेहमानों को आमंत्रित करने की अनुमति है लेकिन जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे लग रहा है कि राज्य शासन आने वाले दिनों में और कटौती कर सकता है तथा 100 लोगों की अनुमति ही रहेगी। ऐसे में होटल संचालकों तथा विवाह आयोजन करने वाले परिवारों के बीच विवाद शुरू होने लगे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved