• img-fluid

    घातक चायना की डोर से बालक घायल हुआ

  • January 13, 2022

    • महाकाल थाना पुलिस ने दुकानों पर दबिश देकर 30 हजार कीमत का 50 चकरी चायनिज मांझा जब्त किया

    उज्जैन। कल शाम को कोट मोहल्ला क्षेत्र का मासूम बालक अपने नाना के साथ जा रहा था। इस दौरान वह चायनिज मांझे की चपेट में आ गया और उसका गला कट गया। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसको 8 टाँके आए। इधर पुलिस ने कल विभिन्न दुकानों पर दबिश देकर 30 हजार रुपए कीमत की घातक डोर जब्त की लेकिन इसके पहले ही शातिर पतंगबाज खरीदी कर चुके थे।



    महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि चायना डोर से घायल होने वाले बालक का नाम राहिल खान उम्र 5 साल है। कल शाम को वह अपने नाना नूरउद्दीन के साथ हरि फाटक पुल से निकल रहा था। इस दौरान वह चायनिज मांझे की चपेट में आ गया और उसकी गर्दन कट गई जिस पर तत्काल उसे अस्पताल लेकर आए। चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसे 8 टांके लगाए तथा भर्ती कर लिया गया। पूर्व में भी कई लोग चायनिज डोर से गंभीर घायल हो चुके हैं। इधर कल महाकाल थाना पुलिस ने कल शाम को विभिन्न क्षेत्रों की दुकानों पर दबिश दी तथा वहाँ से 50 से अधिक चायनिज डोर की चकरियाँ बरामद की हैं जिनकी कीमत 30 हजार रुपए से अधिक है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए इंदौर गेट तिराहे से एक व्यक्ति को दो प्लास्टिक के बोरे में अवैध चायना डोर लिये हुए पकड़ा गया जिसमें 50 चायना डोर की चकरियाँ बरामद हुईं।

    Share:

    कल से शादियां शुरू हो जाएंगी..लेकिन कितने मेहमानों को बुलाएँ पता नहीं

    Thu Jan 13 , 2022
    उज्जैन । मकर संक्रांति के बाद शहर में एक बार फिर विवाह समारोह शुरू होने वाले हैं और कई परिवारों द्वारा बड़े आयोजन रखे गए थे लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों के कारण मेहमानों की सूची में में कटौती की जा रही है । नई गाइडलाइन का इंतज़ार कई परिवार कर रहे हैं और निमंत्रण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved