नई दिल्ली । आमतौर पर लोगों को ट्रेन (Train) में सफर करते समय सामान चोरी (theft of goods) होने का डर सताता रहता है. ऐसे में अब यात्रा के दौरान अपने सामान की चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के साथ मिलकर ‘मिशन अमानत’ (Mission Amanat) की शुरुआत की है.
इस पहले के तहत यात्री अपने खोए हुए सामानों को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और उन्हें वापस पा सकते हैं. यानी यात्रियों के साथ-साथ उनके सामान की सेफ्टी और सिक्योरिटी सुनिश्चित हो जाती है.
पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने ट्वीट कर कहा कि यात्रियों को अपना खोया हुआ सामान वापस पाना आसान बनाने के लिए पश्चिम रेलवे के RPF ने एक नई पहल की है. ‘मिशन अमानत’ के तहत फोटो के साथ खोए हुए सामान का विवरण पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किया जाता है. जिसको यात्री आरपीएफ की वेबसाइट http://wr.indianrailways.gov.in खोए हुए सामान का विवरण चित्रों के साथ देख सकते हैं.
A novel initiative " Mission Amanat" has been taken by RPF / WR to make it easier for the passengers to get back their lost luggage.
Passengers can check details of lost luggage with pics posted under link "Mission Amanat – RPF on website https://t.co/glw3GnNyQL@RailMinIndia pic.twitter.com/xhXKeO4Qqq
— Western Railway (@WesternRly) January 10, 2022
इतने समानों का हुआ रिकवरी
पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी साझा करता हुए कहा वर्ष 2021 के दौरान, जनवरी से दिसंबर तक पश्चिम रेलवे जोन के रेलवे सुरक्षा बल ने कुल 1,317 रेल यात्रियों से संबंधित 2.58 करोड़ रुपये मूल्य का सामान बरामद किया और उचित वेरिफिकेशन बाद उन्हें उनके असली मालिकों को वापस कर दिया गया है.
यात्रियों को ये सुविधा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ऑपरेशन ‘मिशन अमानत’ के तहत दिया गया है. इसके लिए पश्चिमी रेलवे आरपीएफ चौबीसों घंटे काम करता है और देश भर में फैले रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा करता है.
पश्चिम रेलवे ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अनधिकृत यात्रा पर रोक लगाने के लिए नियमित टिकट जांच अभियान चलाकर अप्रैल, 2021 से दिसंबर, 2021 तक यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माने के रूप में 68 करोड़ रुपये का और मास्क के लिए 41.09 लाख रुपये का राजस्व जमा किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved