• img-fluid

    Corona: देश में पहली बार 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव, एक्टिव केस 11 लाख पार

  • January 13, 2022

    नई दिल्ली। कोविड की तीसरी लहर (Covid Third Wave) के बीच देश में पहली बार (first time in the country) 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस (Corona Virus) के 2 लाख से ज्यादा मामले मिले। गुरुवार रात 12 बजे तक कुल 245,525 कोविड केस और 379 मौतें दर्ज की गईं। इस दौरान 84,479 लोग ठीक भी हुए हैं. साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 60 हजार 667 बढ़ गई है. अब कुल 11,098,05 एक्टिव केस हो चुके हैं।

    सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 3 करोड़ 63 लाख 15 हजार 947 लोग कोविड की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 3 करोड़ 47 लाख 06 हजार 535 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं. इस दौरान 4 लाख 85 हजार 036 मौतें भी हुईं।

    मालूम हो कि महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 32 मौतें भी दर्ज की गईं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या में 24 घंटे के भीतर 18650 की बढ़ोतरी हुई. अब राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 240122 पर पहुंच गए हैं. जबकि मंगलवार को प्रदेश में 34,424 केस सामने आए थे।


    उधर, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27,561 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 40 मरीजों की मौतों की भी पुष्टि हुई है. यानी जनवरी के शुरुआती 12 दिन में कोरोना से 133 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. साथ ही आज यहां संक्रमण दर 26.22% दर्ज की गई. 24 घंटे में 14,957 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 1505031 लोग कोरोना को हरा चुके हैं।

    इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 21,259, सोमवार को 19166 और रविवार को 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए थे. संक्रमण दर क्रमश: 25.65, 25 और 23 फीसदी तक पहुंच गई थी. बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बुधवार को ही सामने आए हैं।

    कर्नाटक में आज कोरोना के 21,390 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बेंगलुरु में 15,617 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस समय पॉजिटिविटी रेट 10.96% है. वहीं, एक्टिव केस 93,009 हैं. बेंगलुरु में 73 केस एक्टिव हैं. आज 10 कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर है. इनमें 6 बेंगलुरु से हैं. बीते 24 घंटे में 1,95,047 लोगों की कोरोना जांच की गई है।

    तमिलनाडु में 24 घंटे के भीतर 17,934 केस निकले हैं. इस दौरान 19 मौतें हुई हैं. साथ ही आज 4039 लोग रिकवर हुए हैं. बुधवार को 13876 सक्रिय मरीज बढ़ गए हैं जिससे राज्य में कुल एक्टिव केस 88959 हो गए हैं।

    बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 13,592 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 2181 केस मिले हैं. वहीं, नोएडा में 1992 और गाजियाबाद में 1526 मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर है. यूपी में कुल सक्रिय मामले 57355 हो गए हैं. वहीं 24 घंटे में 700 मरीज ठीक हुए हैं।

    केरल में कोविड के मामलों में भारी उछाल देखा गया. आज 12,742 केस दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब तक कुल 50,254 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. सबसे अधिक मामले तिरुवनंतपुरम में सामने आए हैं, यहां 3498, एर्नाकुलम में 2214, कोझीकोड में 1164, त्रिशूर में 989, कोट्टायम में 941, पठानमथिट्टा में 601, कोल्लम में 559, कन्नूर में 540, पलक्कड़ में 495, अलाप्पुझा में 463, मलप्पुरम में 449, इडुक्की में 367, कासरगोड में 262 और वायनाड में 200 केस मिले हैं. पिछले 24 घंटों में 72,808 सैंपल की जांच की गई।

    चुनावी राज्य पंजाब में कोरोना के 6,344 नए मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 26,781 पर पहुंच गया है।

    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 5476 नए मामले सामने आए हैं. यहां 1933 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. आज 4 कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर है. राज्य में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 27425 हैं।

    इन राज्यों ने बढ़ाई चिंता
    भारत के महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट महाराष्ट्र में 22.39% दर्ज की गई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 32.18%, दिल्ली में 23.1% और यूपी में 4.47% दर है।

    Share:

    बड़ी लापरवाही: छतरपुर में बिना टेस्ट के बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, घर भी किया सील

    Thu Jan 13 , 2022
    छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही (A big negligence of the health department) सामने आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में है। दरअसल छतरपुर जिले की गौरी हार में रहने वाली 60 वर्ष की बुजुर्ग रामप्यारी पटेल को कोरोना पॉजिटिव बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved